समग्र आईडी (MP SSSM ID Registration) Samagra Portal पर कैसे बनाएं

SSSM id mp portal samagra क्या है और कैसे बनाएं। अगर आप मध्य प्रदेश के नागरिक है तो इस आर्टिकल में बताई गयी जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है। मध्य प्रदेश की इस सरकारी योजना में समग्र शिक्षा अभियान, पेंशन पोर्टल, फूड जैसी कई सेवाएं शामिल है। आज हम जानेंगे एसएसएसएम समग्र आईडी पोर्टल एमपी पर Online Registration और login कैसे करे और by name, family id व mobile number से लिस्ट में अपनी ssm id पता करने के लिए क्या करे।

मध्य प्रदेश के लोगों को राज्य की सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का फायदा मिले इसके लिए सरकार ने samagra portal शुरू किया है। जिसके अंतर्गत mp के लोगों का एक samagra id card बनाया जाता है जो की आधार कार्ड की तरह होता है पर इसका प्रयोग और इससे होने वाले लाभ अलग होते है। 

SSSM id और Samagra id क्या है

जिस तरह भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए आधार कार्ड जरुरी है ठीक वैसे ही एमपी के नागरिकों के पास samagra ld होना जरुरी है। इसकी मदद से कई सारे सरकारी काम एक ही ऑनलाइन पोर्टल पर आसानी से किये जा सकते है और सरकारी योजनाओं में आवेदन करने जैसे लाभ भी ले सकते है।

समग्र आईडी एमपी के हर वर्ग के नागरिक के लिए बनाई गयी है। BPL परिवार, बुजुर्ग, मजदुर, शिक्षा, पेंशन, सरकारी नौकरी और अन्य कई विभागों की सेवाएं लेने के लिए sssm id portal मदद करती है।

  • sssm id की full form है Samagra Samajik Suraksha Mission (SSSM). इसे samagra portal के नाम से भी जाना जाता है। मध्य प्रदेश के नागरिक ही इसका लाभ ले सकते है।
  • MP sssm id पोर्टल पर जो अपना रजिस्ट्रेशन करता है उसकी सारी जानकारी राज्य की सरकार के पास ही रहती है।

समग्र आईडी बनवाने के लिए आप को मध्य प्रदेश का स्थाई नागरिक होने का प्रमाण देना होगा। अगर आपके पास प्रमाण नहीं है तो आप अपना samagra registration और login नहीं कर सकते।

sssm id portal से मध्य प्रदेश सरकार का मकसद राज्य के सभी नागरिकों की जानकारी इकठ्ठा करना है। जैसे की परिवार में कितने सदस्य है, सालाना परिवार की आय क्या है, सदस्यों की आयु, जाति, मुखिया का नाम, परिवार के सदस्यों की शिक्षा का स्तर और वैवाहिक स्थिति क्या है।

अगर सरकार के पास उस राज्य में रहने वाले सभी नागरिकों की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी तो वे उनके अनुसार सही योजना बना सकते है। इस प्रक्रिया से लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ आसानी से और जल्दी मिल सकेंगे।

MP samagra id 2 प्रकार की होती है। पहला परिवार समग्र आईडी और दूसरा सदस्य समग्र आईडी कार्ड।

  • Samagra family id: परिवार समग्र आईडी पुरे परिवार के लिए होती है। हर family की id अलग होती है और इसमें 8 अंकों का एक कोड छपा होता है।
  • Person samagra id: ये आईडी परिवार के सदस्यों को दी जाती है। हर सदस्य की आईडी अलग होती है। इसमें 9 अंकों का एक कोड लिखा होता है। जिनका रजिस्ट्रेशन  parivar id में नहीं है उन्हें सदस्य आईडी नहीं दी जाएगी।

अगर आप को अपनी sssm id search करनी है तो ये official website पर उपलब्ध है। samagra.gov.in यहां आप अपने परिवार और सदस्य दोनों आईडी निकाल सकते है।

SSSM Id Key Points

योजना का नामSamagra id | sssm id
ऑफिसियल वेबसाइटsamagra.gov.in
समग्र आईडीFamily id & Person Id
सेवाएंसमग्र शिक्षा, पेंशन, फूड, कन्या विवाह पोर्टल
समग्र शिक्षा अभियानshikshaportal.mp.gov.in
समग्र पेंशन पोर्टलsocialsecurity.mp.gov.in

Latest Updates

  1. बहुत से परिवारों ने अपनी जानकारी Samagra ID Card बनाते समय सरकार से सांझा कर दी थी और उन्हें samagra family id और member id card भी दिया जा चूका है।
  2. ऐसे कुछ परिवार अभी बच गए है जिनका समग्र कार्ड अभी तक नहीं बना है। वे लोग अब ऑनलाइन समग्र पोर्टल से घर बैठे अपना आवेदन कर सकते है।
  3. इस योजना में पहले विवाह, पेंशन, स्कॉलरशिप और खाद्य सुरक्षा जैसी सेवाएं थी पर अब इसमें शिक्षा के साथ साथ गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने जैसी कई सेवाएं की गई है। अगर आप भी समग्र आईडी पोर्टल का लाभ लेना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर रजिस्ट्रेशन करे।

Samagar id Card Apply

समग्र आईडी में family और person का रजिस्ट्रेशन आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से कर सकते है। ऑफलाइन तरीके से आवेदन करने के लिए पंचायत के कार्यालय जा कर application form भरना होगा। एसएसएसएम आईडी का रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन कभी भी कहीं से भी कर सकते है।

अगर आप sssm id बनवाना चाहते है तो उसके लिए कुछ documents जरुरी है। निचे बताई गई लिस्ट में अगर आपके पास कोई भी दस्तावेज है तो आप आसानी से online apply कर सकते है।

  • एमपी के नागरिक होने का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • मोबाइल नंबर

SSSM ID Online Apply कैसे करे

  • Samagra portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट samagra.gov.in पर जाए। इसका होम पेज निचे दिख रही फोटो के जैसा दिखेगा। आप सीधे वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक कर सकते है।
SSSM Id MP
SSSM Id MP

वेबसाइट के होम पेज पर कुछ ऑप्शन दिखेंगे जो इस प्रकार है।

  • नगरीय निकाय कॉलोनी / वार्ड खोजें
  • समग्र आईडी जाने, प्रोफाइल देखें
  • समग्र नागरिक सेवा
  • समग्र जनसंख्या पंजी
  • समग्र पेंशन पोर्टल
  • समग्र शिक्षा पोर्टल
  • खाद्य पोर्टल
  • विवाह पोर्टल
  • प्रमाण पोर्टल
  • बीपीएल पोर्टल
  • श्रमिक पोर्टल

ऊपर दिख रहे विकल्प में अब समग्र नागरिक सेवा कि लिस्ट में आप को पहले 2 ऑप्शन मिलेंगे। परिवार को पंजीकृत करें, सदस्य पंजीकृत करें।

  • आपके पास अगर अभी तक samagra family id नहीं है तो परिवार पंजीकृत के विकल्प को क्लिक करे।
samagra id portal
  • अगर परिवार की समग्र आईडी बनी हुई है और उसमें परिवार के किसी member का नाम जोड़ना है तो सदस्य पंजीकृत पर क्लिक करे।
  • sssm id apply करने के लिए पहले परिवार पंजीकृत वाले लिंक को क्लिक करे। अब अगले पेज पर आपको mp samagra id registration form दिखेगा। यहां आपको परिवार के मुखिया की जानकारी, अपना address बताना  होगा और साथ ही पहचान के लिए दस्तावेज अपलोड करने पड़ेगे।
  • Samagra registration की प्रक्रिया में सबसे पहले अपने पते का विवरण देना होगा। जैसे जिले का नाम, कॉलोनी, क्षेत्र, गाँव, मकान का नंबर, जाति और धर्म।
Samagra registration
  • दूसरे चरण में आप को परिवार के मुखिया के बारे में जानकारी देनी होगी। जैसे Family Head  का नाम हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर।
mp samagra id registration
  • तीसरे चरण में document upload करने है और आप जो दस्तावेज जमा कर रहे है उसके जारी करने की तारीख आदि टाइप करनी है।
samagra family id
  • चौथे चरण में आप समग्र आईडी में एक एक करके अपने family members add कर सकेंगे। इसके लिए आप को मेंबर की जानकारी देनी होगी और उसके बाद application form सबमिट करना होगा। इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।
mp samagra id list

Samagra Id Card Registration ऑफलाइन कैसे करे

अभी हम ने ऊपर जाना समग्र पोर्टल पर ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे पर कुछ लोग ऐसे भी है जिनके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना मुश्किल है। ऐसी स्थिति में वे samagra family id और person id बनवाने के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है।

ऑफलाइन तरीके से sssm id application form भरने के लिए आपको जनपद पंचायत कार्यालय या ग्राम पंचायत जा कर आवेदन करना होगा।

SSSM Id Search

अगर आप देखना चाहते है की आपके परिवार का आईडी बना हुआ है या आप समग्र आईडी से जुड़ी कोई अन्य जानकारी लेना चाहते है तो आप ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी sssm id search कर सकते है।

समग्र पोर्टल पर अपनी आईडी सर्च करने के लिए आप को समग्र आईडी जाने, प्रोफाइल देखें के ऑप्शन पर जाना होगा। वहां आप निचे बताये हुए किसी भी ऑप्शन से अपनी आईडी खोज सकते है।

  1. SSSM id search by name
  2. SSSM id by number
  3. Family or person id
  4. Search by aadhar number
  5. Bank account number

SSSM ID के फायदे

  1. मध्य प्रदेश के सभी स्थाई निवासी इस योजना में आवेदन कर सकते है।
  2. sssm id portal के जरिये एमपी सरकार को राज्य के नागरिकों की पूरी जानकारी मिलती है। इससे सरकार को ये जानने में मदद मिलती है की सरकारी योजनाओं का लाभ हकदार लोगों को मिल रहा है या नहीं। इससे
  3. इससे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में पारदर्शिता आएगी और जरूरतमंद व योग्य लोगों को आसानी से लाभ मिल सकेगा।
  4. Samagra id card का प्रयोग एमपी राज्य में सरकारी नौकरी के फॉर्म भरने के लिए भी कर सकते है।
  5. BPL राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने वाले परिवार के पास समग्र आईडी होना जरुरी है।
  6. पेंशन बनवाने के लिए भी एमपी में समग्र कार्ड होना अनिवार्य है। समग्र पेंशन पोर्टल पर जा कर इसके लिए आवेदन कर सकते है।
  7. समग्र शिक्षा अभियान में भी उपयोगी है। एमपी में स्कूल में शिक्षा लेने और स्कॉलरशिप लेने के लिए दाखिला लेना चाहते है तो भी समग्र आईडी होना जरुरी है।

Samagra Shiksha Portal

छात्रों को अच्छी शिक्षा मिले और शिक्षा से जुड़ी सभी योजनाओं का पूरा फायदा मिले इसके लिए भी समग्र की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है।

मध्य प्रदेश सरकार ने छात्रों के लिए एक अलग से भी समग्र शिक्षा पोर्टल बनाया है। जिसकी ऑफिसियल वेबसाइट shikshaportal.mp.gov.in है। आप यहां क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते है।

samagra shiksha logo

Samagra shiksha के इस पोर्टल पर छात्रों और शिक्षा के कई सारे काम अब एक जगह ही हो सकेंगे। छात्र निचे लिस्ट में बताई गयी सेवाएं यहां ले सकते है।

  • स्कूल में दाखिल हुए छात्रों की लिस्ट
  • छात्रवृत्ति (Scholarship) से जुड़ी योजनाएं
  • जिन छात्रों को स्कोलरशिप मिली है उनकी लिस्ट
  • छात्र अपनी पात्रता और आवेदन की स्थिति जाने
  • एमपी साइकल योजना से लाभार्थी छात्रों की लिस्ट
  • SMS द्वारा छात्रवृत्ति की जानकारी लेना

Samagra Pension Portal

मध्य प्रदेश की सरकार ने राज्य के कमजोर वर्ग को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल भी बनाया है जिसका नाम है socialsecurity.mp.gov.in. आप यहां क्लिक करके सीधे इस वेबसाइट पर जा सकते है।

samagra pension portal

Samagra pension की ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको 3 ऑप्शन दिखेंगे।

  1. सामाजिक सुरक्षा पेंशन और आर्थिक योजनाएं: यहां आप पेंशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, लिस्ट में आप नाम देख सकते है और पेंशन से जुड़ी अन्य जानकारी भी ले सकते है।
  2. राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना: इस पोर्टल का मकसद है लोग गरीबी रेखा से निचे अपना जीवन यापन कर रहे है और पीड़ित है। ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता और सामाजिक सुरक्षा मिले।
  3. कन्या विवाह / निकाह: कन्याओं को शादी के लिए सहायता करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने कन्या विवाह / निकाह योजना शुरू की है।

Samagra SSSM ID Helpline Contact

अगर आपको samagra sssm id number registration और login करने या कोई अन्य समस्या आ रही है तो इसके लिए समग्र हेल्पलाइन की मदद ले सकते है।

इसके लिए आप को सबसे पहले samagra official वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको contact के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

आप ईमेल और helpline number की मदद से समग्र पेंशन, शिक्षा, bpl राशन कार्ड या family id से जुड़ी कोई भी जानकारी ले सकते है।

Samagra email id: [email protected]

SSSM contact phone number: 0755- 2558391

Address: सामाजिक न्‍याय संचालनालय, Tulsi Nagar 1250, तुलसीनगर भोपाल (MP)

दोस्तों sssm id samagra id mp portal क्या है और इसमें online apply कैसे करे का ये आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने साथियों के साथ भी शेयर करे। अगर अभी तक आपने समग्र परिवार आईडी नहीं बनाई तो जल्दी बनवाये और समग्र शिक्षा पेंशन bpl राशन कार्ड जैसी मध्य प्रदेश की सरकारी योजनाओं का लाभ ले।

1 thought on “समग्र आईडी (MP SSSM ID Registration) Samagra Portal पर कैसे बनाएं”

Leave a Comment