Jamabandi Nakal Haryana – 2024 जमाबंदी नकल डाउनलोड कैसे करे

हरियाणा के किसान अब अपनी जमीन की जमाबंदी नकल ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते है। पहले जहाँ Jamabandi Nakal के लिए तहसील में पटवारी के चक्कर लगाने पढ़ते थे, पर अब Haryana Land Records की ऑफिसियल वेबसाइट jamabandi.nic.in से जमाबंदी फर्द नक़ल कॉपी के साथ में Nakal Verified Copy with Signature भी Online Download की जा सकती है। ऑनलाइन जमाबंदी नकल मालिक के नाम, खेवट नंबर या खसरा खतौनी नंबर से सर्च की जा सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको फोटो के साथ में ऑनलाइन जमाबंदी नकल और जमीन की फर्द डाउनलोड करने के पूरी प्रक्रिया सरल भाषा में बताएँगे।

Jamabandi Portal बनाने के पीछे सरकार का उद्देश्य जमीन, प्लाट और अन्य प्रॉपर्टी से जुड़े कागजात का डिजिटिलीकरण करना है। इस पोर्टल पर प्रदेश निवासी जमाबंदी के साथ में रजिस्ट्री के Stamp Duty, Deed Registration, Property Registration जैसी सेवाओं से जुडी जानकारी भी ऑनलाइन ही ले सकते है। जमीन लोन लेना हो या प्रॉपर्टी ट्रान्सफर जैसा कोई काम हो, ऐसे कई कामो के लिए हमें जमाबंदी की आवश्यकता पड़ती है। जमाबंदी नक़ल लेने के लिए तहसील के चक्कर लगाने में हमारा बहुत समय व्यर्थ होता था। पर अब आप बड़ी आसानी से नीचे बताए तरीके से अपनी Jamabandi Nakal Online Downlaod कर पाएँगे।

जमाबंदी नकल हरियाणा @ jamabandi.nic.in

जमाबंदी क्या होती है? ये सवाल भी बहुत से लोगो के मन में रहता है। दोस्तों जमाबंदी जमीन के बारे में जानकारी होती है जैसे जमीन कहाँ पर है? जमीन की सही पैमाइश, इंतकाल और मालिकाना हक जैसे जानकारी जमाबंदी में होती है। उस जमीन पर लोन है या नहीं? ऐसी जानकारी भी आपको जमाबंदी कॉपी में मिल जाती है। जमीन लेने बेचने के अलावा बहुत से सरकारी कार्यो में भी जमाबंदी नक़ल कॉपी की जरुरत पड़ जाती है।

हरियाणा गवर्नमेंट में जमीन रिकॉर्ड के लिए Jamabandi नाम से एक पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल की Official Website पर पूरे राज्य के सभी शहरो और गावों की जमीन और प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड उपलब्ध है। जमीन रिकॉर्ड से संबधित सरकारी पोर्टल बस यही एक है जिसकी आधिकारी वेबसाइट jamabandi.nic.in है।

29 दिसम्बर 2022 को हरियाणा सरकार ने घोषणा की कि अब किसानो डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त जमाबंदी फर्द भी Jambandi Haryana Portal से डाउनलोड कर सकेंगे। यह पटवारी डिजिटल साइन वाली जमाबंदी कानूनी मान्य होगी। पहले जहाँ पटवारी जमाबंदी पर साइन करने के मनचाहे पैसे लेते थे अब एक फिक्स फीस देकर Digital Verified Jamabandi ऑनलाइन निकाली जा सकेगी, जिसकी प्रक्रिया भी आप नीचे देखेंगे।

जमाबंदी नकल कॉपी और डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त जमाबंदी फर्द

Haryana Jamabandi Portal Website से अब आप दोनों प्रकार की जमाबंदी नक़ल देख और डाउनलोड कर सकते है। पहले केवल Jambandi Copy को ही देख और Downlaod कर सकते थे जिसकी कानूनी रूप से उपयोग करने के लिए पटवारी और तहसीलदार के साइन हस्ताक्षर करवाने जरुरी होते है। पर अब आप ऑनलाइन डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त जमाबंदी फर्द ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है जो जमीन पर लोन और अन्य सरकारी योजनाओं के लिए मान्य होगी। नीचे हम आपको जमाबंदी कॉपी और सिगनेचर के साथ फर्द ऑनलाइन चेक करने की दोनों प्रक्रिया बताएंगे।

Haryana Jamabandi Nakal Copy Download कैसे करे

  • आपको सबसे पहले हरियाणा जमाबंदी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट (https://jamabandi.nic.in) पर जाना है।
  • पोर्टल के पहले पेज पर ही आपको मेनू में Jamabandi ऑप्शन पर जाना है जिसके बाद खुले विकल्पों में से पहले विकल्प ‘Jamabandi Nakal for Checking‘ पर क्लिक कर देना है।
Jamabandi Nakal Haryana Online
Jamabandi nic in
  • अब आपके सामने Jamabandi Nakal detail नाम से पेज खुल जाएगा। यहाँ पर Select Type के नीचे जमाबंदी सर्च करने के 4 विकल्प आपको दिखाई देंगे। By Owner Name, By Khewat, By Khasra/Survey No. और By Date of Mutation.
Haryana Jamabandi Search by Name Khewat khasra
  • जिसका मतलब आप जमीन के मालिक, खेवट नंबर, खसरा नंबर या अंतिम नामांतरण तिथि से Jamabandi Search कर सकते है। हमने नीचे मालिक नाम से जमाबंदी सर्च की है जिसलिए हमने select type के नीचे By Owner Name पर टिक कर दिया है।
  • अब अगले ऑप्शन Select District में अपना जिला चुने। इसके अगले बॉक्स में अपनी तहसील सिलेक्ट करे।
  • अब अगले ऑप्शन में अपने गाँव का नाम सिलेक्ट करे और उसके आगे दिए बॉक्स में जमाबंदी साल चुने, क्योंकि नवीनतम 2017-2018 है तो उसे ही सिलेक्ट कर दे।
  • अब आपके गाँव में Hadbast Number, Total Khewat, Total Khatoni और Total Khasara Detail दिखाई दे जाएगी, जिसके नीचे दी owner list में ‘निजी‘ को सिलेक्ट करे।
मालिक नाम से जमाबंदी नकल डाउनलोड
  • अब नीचे आपके सामने अपने गाँव में जमीन के सभी मालिको की लिस्ट खुल जाएगी। जिसकी भी आपको जमीन की जमाबंदी देखनी है उसके नाम को खोजकर उस पर क्लिक करे।
  • अब मालिक के नाम सभी जमीन की जमाबंदी नकल लिस्ट खुल जाएगी जिसमे खेवट और खतोनी डिटेल भी होगी।
हरियाणा जमाबंदी नकल फर्द ऑनलाइन डाउनलोड
  • अब आप इस Jamabandi Nakal List में से किसी भी नक़ल पर क्लिक करेंगे तो वो आपके सामने खुल जाएगी।
Haryana Jamabandi Nakal Online Download
  • जमाबंदी के नीचे एक Print का विकल्प दिखेगा, जिसपर क्लिक करने पर Jamabandi Nakal PDF Format में Download हो जाएगी।

Jamabandi fard with Sign download – हस्ताक्षरयुक्त फर्द जमाबंदी नक़ल निकाले

  • हस्ताक्षरयुक्त फर्द जमाबंदी चेक या डाउनलोड करने के लिए आपको हरियाणा जमाबंदी पोर्टल (jamabandi.nic.in) पर ही जाना है।
  • यहाँ पर मेनू बार में आपको Jamabandi पर जाना है और उसके बाद खुले विकल्पों में से ‘Get Verifiable copy of Nakal‘ पर क्लिक कर देना है।
Verified Jamabandi Nakal Copy Online
Verified Jamabandi
  • अब आपके सामने अगले पेज पर Login Form खुल जाएगा। सत्यापित साइन वाली जमाबंदी फर्द ऑनलाइन निकालने के लिए आपको Jamabandi Portal पर Login करना जरुरी होगा।
Jamabandi Portal Login
  • Jamabandi.nic.in पर Login के लिए आपका रजिस्ट्रेशन होना जरुरी है। अगर आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो इसी Login पेज पर नीचे दिए ‘Click here for User Registration‘ पर क्लिक करे।
  • अब खुले Registration Page पर अपना Name, Email ID, Mobile Number इत्यादि डिटेल भरे और अपना मोबाइल नंबर OTP के माध्यम से verify करने registration की प्रक्रिया पूरी कर ले।
Jamabandi nic in Registration
  • Jamabandi registration के बाद Login कर ले। Login के बाद create new request पर क्लिक करे।
  • अब आपको अगले पेज में मालिक का नाम, जिला, तहसील और गाँव का नाम सिलेक्ट करना है। जिसके बाद नीचे खुले अगले बॉक्स में निजी चुने।
  • अब अपने गाँव के जमीन मालिक नामो के लिस्ट में से मालिक का नाम सिलेक्ट करे और आपके सामने उस मालिक की जमाबंदी नक़ल लिस्ट खुल जाएगी।
  • अब इस Jamabandi Nakal List में से जिस भी Khewat की Nakal आपको निकालनी है उसके आगे दिए विकल्प Check Nakal पर क्लिक करते ही, Jamabandi Nakal खुल जाएगी।
  • यहाँ पर दिए Get Verified Nakal पर क्लिक करने पर अगला पेज E- Challan का खुलेगा जहाँ पर नीचे दिए Continue पर क्लिक करे।
  • अगले पेज पर Net Banking, Debit Card या UPI से Payment Online पूरी करने के बाद verified Jamabandi Nakal with Sign Download हो जाएगी।

जाने – Meri Fasal Mera Byora Registration 2024

दोस्तों आज आपने जाना हरियाणा जमाबंदी नकल ऑनलाइन डाउनलोड @ jamabandi.nic.in? हम आशा करते है मालिक नाम, खेवट नंबर, खतोनी और खसरा नंबर से Jamabandi Nakal Online Download करने की प्रक्रिया समझ आ गई होगी। अगर आपके कोई अन्य सवाल है तो आप कमेंट्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Leave a Comment