Ambedkar Scholarship 2024 – अंबेडकर मेधावी छात्र योजना आवेदन करे

Ambedkar Scholarship Haryana Yojana – हरियाणा सरकार ने प्रदेश के छात्रो के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 10th क्लास के बार छात्रो को स्कॉलरशिप (छात्रवर्ती) राशि दी जाएगी जिससे उन्हें अपनी आगे की पढाई पूरी करने में आर्थिक मदद मिल पाएगी। अम्बेडकर स्कालरशिप योजना का लाभ हरियाणा के सभी जातियों और वर्गों के छात्र ले पाएँगे। Ambedkar Scholarship Scheme के लिए योग्यता, छात्रवृत्ति राशि, फॉर्म, आवेदन और Last Date से संबधित पूरी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

डॉक्टर अम्बेडकर स्कॉलरशिप स्कीम को डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना हरियाणा के नाम से भी जाना जाता है। ये एक मैरिट पर आधारित योजना है जिसे हरियाणा सरकार ने पहले अनुसूचित जाति (SC) और पिछड़ा वर्ग (ST) वर्ग के होनहार छात्रो के लिए शुरू किया था जिसके तहत 10 वीं कक्षा के बाद छात्रो को छात्रवृत्ति राशि मिलती है। लेकिन इस स्कॉलर स्कीम में कुछ संशोधन के बाद इसे फिर से आरम्भ किया गया है।

अब इस योजना का लाभ SC, ST वर्ग के साथ में अन्य सभी वर्गों के छात्र भी ले सकते है। DR. Ambedkar Scholarship स्कीम के तहत कितनी छात्रवृत्ति राशि लाभार्थी को मिलेगी और योजना आवेदन करने के लिए पात्रता, जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे सभी जानकारी आप नीचे जानेंगे।

Ambedkar Scholarship – डॉ अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना

हरियाणा स्टेट गवर्नमेंट ने डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना की शुरुआत छात्रो को आर्थिक मदद पहचाने के लिए की है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के मेधावी छात्रो को 10 वी के बाद आगे की पढाई करने के लिए Scholarship देना है। इस सरकारी योजना का पहला नोटिफिकेशन 20 नवम्बर 2022 को आया था जिसमे योजना से संबधित जानकारी दी गई थी। Ambedkar Scholarship Yojana के लिए Apply Starting Date 1 दिसम्बर को शुरू हो गई थी। इस योजना के अंतर्गत छात्रो को 8000 से 12000 रूपए तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

Dr Ambedkar Scholarship योजना केवल हरियाणा निवासी छात्रो के लिए है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य 10th के बाद छात्रो को 11th से पोस्ट ग्रेजुएट तक की स्टडी के लिए आर्थिक मदद देना है। इस योजना का लाभ पहले अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के छात्रो को ही मिलता था, पर अब इस योजना का फायदा सभी जाति के स्टूडेंट ले सकते है। इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन वही छात्र दे सकते है जिनकी फॅमिली आईडी में इनकम 4 लाख से कम है।

Ambedkar Scholarship Haryana Yojana Highlight

योजना का नामडॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना
राज्यहरियाणा
उद्देश्य10th क्लास के बाद छात्रो को पढाई के लिए आर्थिक मदद देना
शुरू किसने कीहरियाणा सरकार
आवेदन की अंतिम तिथि
आधिकारिक वेबसाइटhttps://saralharyana.gov.in

डॉ अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्रता

सरकार द्वारा शुरू की गई किसी भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की जाती है। इसी तरह डॉक्टर डॉ अंबेडकर मेधावी छात्रवर्ती योजना के लिए भी कुछ पात्रता (Eligibility) है, जिनके बारे में आप नीचे देख सकते है।

  • आवेदन करने वाला छात्र हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 4 लाख से कम होनी चहिए। फॅमिली इनकम को आवेदन के परिवार पहचान पत्र से वेरीफाई किया जाएगा।
  • SC, ST के साथ में BC A, B और General Category के छात्र भी अब इस योजना के पात्र होंगे।
  • आवेदन पहले से किसी मेरिट आधारित योजना का लाभ ना ले रहा हो।

Ambedkar Scholarship राशि कितनी और किसे मिलेगी?

Ambedkar Scholarship Medhavi Yojana Apply
Ambedkar Scholarship Scheme

हरियाणा गवर्नमेंट द्वारा आरम्भ की गई डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तरह लाभार्थी को 8 हजार से 12 हजार की छात्रवृत्ति राशि मदद के तौर पर दी जाएगी। किसी लाभार्थी को कितनी स्कालरशिप आर्थिक मदद मिलेगी ये आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते है।

छात्रवृत्ति परीक्षा पात्रतापरीक्षा में अंकों का प्रतिशतकक्षा जिसके लिए छात्रवृत्ति मिलेगीछात्रवृत्ति राशि
दसवी कक्षाशहरी – 70 % अंक
ग्रामीण – 60 % अंक
11th और 12th की स्टडी और डिप्लोमा कोर्स8000 रूपए
12वीं पासशहरी – 75 % अंक
ग्रामीण – 70 % अंक
किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन8000 से 12000 रूपए
ग्रेजुएशनशहरी – 65 % अंक
ग्रामीण – 60 % अंक
किसी भी स्ट्रीम में पोस्ट ग्रेजुएशन9000 से 12000 रूपए

नोट – 12th के बाद होने वाले आर्ट, कॉमर्स और साइंस के पहले साल और सभी डिप्लोमा कोर्स के लिए 8 हजार रूपए मिलेंगे, जबकि 12th के बाद इंजीनियरिंग और व्यावसायिक कोर्स के लिए 9000 रूपए और मेडिकल कोर्स के लिए 10 हजार की स्कालरशिप मिलेगी।

जाने – चिरायु योजना लाभार्थी लिस्ट, पात्रता व आवेदन

अंबेडकर मेधावी छात्रवर्ती योजना के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • परिवार पहचान पत्र (Family ID)
  • हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार के फोटो

Ambedkar Scholarship Yojana के लिए Online Apply

हरियाणा सरकार की डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप स्कीम के लिए ऑनलाइन अप्लाई सरल हरियाणा वेबसाइट से कर सकते है। योजना के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • आपको सबसे पहले सरल हरियाणा वेबसाइट (https://saralharyana.gov.in) पर जाना है।
  • अब आपको सरल हरियाणा वेबसाइट पर आपको Sign in करना है। जिसके लिए आपको पहले इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। सरल हरियाणा पर रजिस्टर करने के लिए आप Saral Haryana Sign Up आर्टिकल को देखे।
ambedkar scholarship yojana online apply
  • यहाँ पर Sign in के बाद आपके सामने Saral Haryana Services Page खुल जाएगा। यहाँ पर आपको बाई तरफ दिए Apply for Services ऑप्शन पर क्लिक कर देना।
Ambedkar haryana Scheme online Apply
  • अब अगले पेज पर आपके सामने हरियाणा योजनाओं की लिस्ट खुल जाएगी। इस पेज पर दाई तरफ आपको एक Search विकल्प दिखाई देगा जिसमे आपको ‘Dr. Ambedkar Sanshodhit Medhavi Chhattar Sansodhit Yojna’ टाइप करके सर्च करना है।
हरियाणा मेधावी योजना ऑनलाइन आवेदन
  • अब आपके सामने डॉ. अम्बेडकर संशोधित मेधावी छात्र संशोधित योजना फॉर्म पेज खुल जाएगा। यहाँ पर Application Details Through Family ID के नीचे ‘I have Family ID’ पर क्लिक करे।
  • अब Enter Family ID के सामने दिए बॉक्स में अपनी फॅमिली आईडी भरे और नीच दिए Click Here to Fetch Family Data पर क्लिक करे।
dr ambedkar yojana application form
  • अब आगे आपको Apply करने वाले Student का नाम, उसकी उम्र और अन्य मांगी गई सभी जानकारी भरनी है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी सभी जानकारी बहरने के साथ में जरुरी डाक्यूमेंट्स भी अपलोड कर दे और सबमिट बटन पर क्लिक कर दे। इस तरह आपने इस योजना के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

Ambedkar Medhavi Chattar Yojna Application Status Check

आप इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर चुके है तो आप ऑनलाइन ही अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना एप्लीकेशन स्टेटस ऑनलाइन नीचे दिए स्टेप्स से चेक कर सकते है।

  • एप्लीकेशन स्टेटस जानने के लिए लिए सबसे पहले सरल हरियाणा वेबसाइट पर जाना है। यहाँ पर आपको ‘Track Application‘ ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने Track your Application पेज खुल जाएगा। वहां पहले विकल्प Select Department में आपको ‘Welfare of SCs and BCs‘ सिलेक्ट करना है।
Ambedkar Medhavi Chattar Yojna Application Status Check
  • अब दूसरे बॉक्स Select Services में आपको Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Yojna को चुनना है।
  • अब तीसरे बॉक्स में आपको अपनी Application ID भरनी है और उसके बाद अंत में दिए Check Status पर क्लिक करदे। अब आपकी स्क्रीन पर आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस आ जाएगा।

दोस्तों आज आपने जाना Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Scholarship Yojna? के बारे में। हमें उम्मीद है आपको अम्बेडकर हरियाणा मेधावी योजना के ऑनलाइन आवेदन, लास्ट डेट, जरुरी डाक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन स्टेटस से जुडी पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment