लाड़ली बहना योजना – पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, स्टेटस चेक और अंतिम लिस्ट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान जी ने लाड़ली बहना योजना को लॉन्च किया है। इस गवर्नमेंट स्कीम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उनको आर्थिक मदद पहुँचाना है। Ladli Behna Yojana का लाभ केवल उन महिलाओ को हो मिलेगा जिनकी आर्थिक स्थिति कमज़ोर है। इस योजना से महिलाओं को क्या लाभ मिलेगा? इसकी पात्रता और जरुरी दस्तावेज कौन है? और MP Ladli Scheme Portal Online Apply, Login, Registration, Status Check और Last Date इत्यादि पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी।

लाड़ली बहना योजना के लाभ पानी वाली महिलाओं को हर महीने 1000 रूपए आर्थिक मदद के तौर पर मिलेगी। ये सहायता राशि एक साल में 12 हजार होती है। इस योजना से महिलाओं को अपनी बेसिक जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। जिससे उन्हें अपनी छोटी मोटी जरूरतों के लिए किसी और पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं होगी। चलिए नीचे विस्तार से लाड़ली बहना योजना के लाभ, आवेदन प्रक्रिया और स्टेटस के बारे में जानते है।

लाड़ली बहना योजना – MP Ladli Behna Scheme

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान जी ने अपने जन्मदिन के मौके पर लाड़ली बहना योजना को लॉन्च किया और इस योजना के फायदे और आवेदन तिथि की घौषणा कर दी है। 5 मार्च, 2023 को अपने जन्मदिन के दिन भोपाल शहर के जंबूरी मैदान में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत करते हुए ये एलान किया की 25 मार्च से इस योजना के लिए आवेदन लेने कर दिए गए थे। ल

मुख्यमंत्री ने कहाँ है की इस योजना को शुरू करने के पीछे उनका उद्देश्य महिलाओ को मान सम्मान देना है। Ladli Behna Yojana MP के लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1 हजार रूपए मिलंगे जो सीधा उनके बैंक खाते में जमा हो जाएँगे। लाभार्थी महिलाओ के बैंक खाते में एक साल में 12000 रूपए मिलेंगे। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना है।

लाड़ली बहना योजना का लाभ मध्य प्रदेश की औरतो को ही मिलेगा। जिन विवाहित, विधवा या तलाकशुदा महिलाओं की आयु 23 साल से 60 साल के बीच होगी, वही इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगी। इस योजना की पात्रता की पूरी जानकारी आप नीचे देखेंगे।

लाड़ली बहना योजना की पात्रता, नियम और शर्ते

  • योजना की लाभार्थी महिला मध्य प्रदेश राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु 23 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार की सालाना आय 2 लाख, 50 हजार से कम होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार के नाम 5 एकड़ से कम जमीन होनी चाहिए।
  • इस स्कीम के लाभार्थी किसी भी जाति या वर्ग की हो सकती है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी या सामान्य वर्ग की महिला लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन फॉर्म जमा करा सकते है।
  • आवेदक की फॅमिली में किसी की भी गवर्नमेंट जॉब नहीं होनी चाहिए।
  • जिन परिवार के पास फोर व्हीलर वाहन या ट्रेक्टर है उस परिवार के लेडीज इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
  • लाभार्थी का कोई भी मेम्बर इनकम टेक्स जमा ना करवाता है।
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद पेंशन ना पा रहा हो।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना आवेदन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

एमपी राज्य के महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना की शुरुआत हो चुकी है। इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से पूरी की जा सकेगी। रजिस्ट्रेशन के लिए हर गावों और शहरो में सरकार की तरफ से कैंप लगाए जा रहे है जहाँ पर आप आवेदन की पप्रक्रिया पूरी कर सकते है। Ladli Behna Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज आप नीचे देख सकते है।

  • बैंक खाते से लिंक आधार कार्ड
  • आवेदक की समग्र आईडी/ परिवार की समग्र आईडी
  • बैंक अकाउंट फोटो कॉपी
  • आयु प्रमाण पत्र (Age Proof)
  • मध्य प्रदेश निवास प्रमाण पत्र

लाड़ली बहना योजना महतवपूर्ण तिथि (आवेदन और अंतिम डेट)

स्कीम लॉन्च डेट5 मार्च, 2023
आवेदन कब शुरू हुए25 मार्च, 2023
लाभार्थी लिस्ट कब आएगी1 मई, 2023
खाते में पैसे कब से शुरू होंगे10 जून, 2023

मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना आवेदन कैसे करे

प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री ने योजना के लॉन्च इवेंट पर कहाँ था की इस योजना के लिए आवेदन को आसान बनाया जाएगा और जनता को बिचौलिया से बचने की सलाह दी थी। मध्य प्रदेश के जो महिलाए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पात्र है उनके लिए योजना के लिए आवेदन बहुत सरल और पारदर्शी हैं।

लाड़ली बहना योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए राज्य में सरकार की तरफ से जगह जगह कैंप लगाए जा रहे है। इस योजना के लिए पंजीकरण और आवेदन के लिए मध्य प्रदेश के गाँवों की ग्राम पंचायत और शहरों के वार्ड में कैंप लगाए जा रहे है।

ग्राम पंचायत/ वार्ड/ कैंप स्थल पर जाकर आप लाड़ली बहना योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेकर उस जमा करा सकते है। वहां पर  लाड़ली बहना पोर्टल या एप्प में आपकी एंट्री की जाती है। वहां पर आवेदन प्रक्रिया के दौरान लाभार्थी के जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ में फोटो भी ली जाती है।

Ladli Benha Yojana के आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक को आवेदन क्रमांक स्लिप दी जाती है, जिसके मदद से लाडली बहना योजना स्टेटस और लिस्ट में नाम चेक कर सकते है।

आवेदन स्वीकार हो जाने पर लाभार्थी के खाते में हर महीने एक हजार रूपए आएँगे, इस तरह साल में उन्हें 12 हजार रूपए की आर्थिक मदद मिलेगी। लाड़ली बहना योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रारूप और आवेदन स्लीप प्रारूप आप नीचे देख सकते है।

लाड़ली बहना योजना - Ladli Behna Yojana
Ladli Behna Yojana

Ladli behna yojana status check कैसे करे

मध्य प्रदेश की जो औरते लाडली योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर चुकी है वो अपनी लाड़ली बहना योजना आवेदन और भुगतान स्थिति ऑनलाइन ऑफिसियल पोर्टल पर चेक कर सकती है। स्टेटस चेक करने के प्रक्रिया आप नीचे देख सकते है।

  • आपको सबसे पहले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट (cmladlibahna.mp.gov.in) पर जाना है।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक करे।
ladli behna yojana portal
ladli behna yojana portal
  • अब अगले पेज पर आपको आवेदन स्थिति जानने के लिए फॉर्म दिखाई देगा। इस फॉर्म के पहले विकल्प में आपको अपना आवेदन क्रमांक या समग्र आईडी भरनी है।
ladli behna yojana status check
ladli behna status
  • अगले बॉक्स में कैप्चा कोड भरने के बाद नीचे दिए ओटीपी भेजे बटन पर क्लिक करे। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे आगे भरना है।
  • OTP भरने के बाद नीचे दिए गए खोजे बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Ladli Scheme Status आ जाएगा।

लाडली बहना योजना लिस्ट में नाम चेक करे

  • मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना की अंतिम सूची भी आप ऑनलाइन पोर्टल पर देख सकते है। लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (cmladlibahna.mp.gov.in) जाए।
  • वेबसाइट मेनू में आपको अंतिम सूची पर क्लिक करना है, जैसा आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
लाडली बहना योजना में नाम कैसे चेक करें
  • लाभार्थी लिस्ट देखने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करना होगा। इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और कैप्चा कोड भरके नीचे दिए ओटीपी प्राप्त करे बटन पर क्लिक करे।
  • मोबाइल नंबर वेरीफाई करने पर आपके सामने लाडली बहना योजना लिस्ट आ जाएगी, जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है।

दोस्तों आज आपने लाड़ली बहना योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म, पात्रता, लाभ, अप्लाई, स्टेटस चेक और अंतिम लिस्ट चेक करने के बारे में जाना। हम आशा करते है इस स्कीम से संबधित जानकारी आपको मिल गई होगी। इस योजना से जुड़ा आपका जो भी सवाल है वो आप नीचे कमेंट्स बॉक्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Leave a Comment