लाड़ली बहना योजना 2023 – पात्रता, लाभ, आवेदन फॉर्म, जरूरी डाक्यूमेंट्स

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान जी ने लाड़ली बहना योजना को लॉन्च किया है। इस गवर्नमेंट स्कीम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उनको आर्थिक मदद पहुँचाना है। Ladli Behna Yojana का लाभ केवल उन महिलाओ को हो मिलेगा जिनकी आर्थिक स्थिति कमज़ोर है। इस योजना से महिलाओं को क्या लाभ मिलेगा? इसकी पात्रता और जरुरी दस्तावेज कौन है? और MP Ladli Scheme Registration form, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम डेट की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी।

लाड़ली बहना योजना के लाभ पानी वाली महिलाओं को हर महीने 1000 रूपए आर्थिक मदद के तौर पर मिलेगी। ये सहायता राशि एक साल में 12 हजार होती है। इस योजना से महिलाओं को अपनी बेसिक जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। जिससे उन्हें अपनी छोटी मोटी जरूरतों के लिए किसी और पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं होगी। चलिए नीचे विस्तार से लाड़ली बहना योजना के लाभ और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानते है।

लाड़ली बहना योजना – MP Ladli Behna Scheme

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान जी ने अपने जन्मदिन के मौके पर लाड़ली बहना योजना को लॉन्च किया और इस योजना के फायदे और आवेदन तिथि की घौषणा कर दी है। 5 मार्च, 2023 को अपने जन्मदिन के दिन भोपाल शहर के जंबूरी मैदान में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत करते हुए ये एलान किया की 25 मार्च से इस योजना के लिए आवेदन लेने धुरु कर दिए जाएँगे। मध्य प्रदेश के पात्र महिलाए 25 मार्च के बाद लाड़ली बहना योजना फॉर्म को भर सकेंगे

मुख्यमंत्री ने कहाँ है की इस योजना को शुरू करने के पीछे उनका उद्देश्य महिलाओ को मान सम्मान देना है। Ladli Behna Yojana MP के लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1 हजार रूपए मिलंगे जो सीधा उनके बैंक खाते में जमा हो जाएँगे। इस योजना के लिए आवेदन मार्च और अप्रैल के महीने में पूरे हो जाएँगे और 10 जून से ही उनके खाने में पैसे आने शुरू हो जाएँगे। एक साल में कुल 12 हजार रूपए उनके बैंक खाते में आएँगे।

लाड़ली बहना योजना का लाभ मध्य प्रदेश की औरतो को ही मिलेगा। जिन विवाहित, विधवा या तलाकशुदा महिलाओं की आयु 23 साल से 60 साल के बीच होगी, वही इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगी। इस योजना की पात्रता की पूरी जानकारी आप नीचे देखेंगे।

लाड़ली बहना योजना की पात्रता, नियम और शर्ते

  • योजना की लाभार्थी महिला मध्य प्रदेश राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु 23 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार की सालाना आय 2 लाख, 50 हजार से कम होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार के नाम 5 एकड़ से कम जमीन होनी चाहिए।
  • इस स्कीम के लाभार्थी किसी भी जाति या वर्ग की हो सकती है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी या सामान्य वर्ग की महिला लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन फॉर्म जमा करा सकते है।
  • आवेदक की फॅमिली में किसी की भी गवर्नमेंट जॉब नहीं होनी चाहिए।
  • जिन परिवार के पास फोर व्हीलर वाहन या ट्रेक्टर है उस परिवार के लेडीज इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
  • लाभार्थी का कोई भी मेम्बर इनकम टेक्स जमा ना करवाता है।
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद पेंशन ना पा रहा हो।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना आवेदन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

एमपी राज्य के महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना की शुरुआत हो चुकी है। इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से पूरी की जा सकेगी। रजिस्ट्रेशन के लिए हर गावों और शहरो में सरकार की तरफ से कैंप लगाए जाएँगे जहाँ जाकर आप आवेदन कर पाएँगे। Ladli Behna Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज आप नीचे देख सकते है।

  • बैंक खाते से लिंक आधार कार्ड
  • आवेदक की समग्र आईडी/ परिवार की समग्र आईडी
  • बैंक अकाउंट फोटो कॉपी
  • आयु प्रमाण पत्र (Age Proof)
  • मध्य प्रदेश निअवास प्रमाण पत्र

लाड़ली बहना योजना महतवपूर्ण तिथि (आवेदन और अंतिम डेट)

स्कीम लॉन्च डेट5 मार्च, 2023
आवेदन कब शुरू होंगे25 मार्च, 2023
आवेदन करने की लास्ट डेट30 अप्रैल, 2023
लाभार्थी लिस्ट कब आएगी1 मई, 2023
खाते में पैसे कब से शुरू होंगे10 जून, 2023

मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना आवेदन कैसे करे

मध्य प्रदेश के जो महिलाए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पात्र है उनके लिए योजना के लिए आवेदन बहुत सरल और पारदर्शी होगा। प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री ने योजना के लॉन्च इवेंट पर कहाँ था की इस योजना के लिए आवेदन को आसान बनाया जाएगा और जनता को बिचौलिया से बचने की सलाह दी थी। कुछ ऐसे लोग है जो आपके पास आपका नाम योजना के लिए पंजीकरण करने को कहेंगे और आपके सहायता राशी खुद ले जाएँगे।

इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए राज्य में सरकार की तरफ से जगह जगह कैंप लगाए जाएँगे। जहाँ पर जाकर महिलाए Ladli Behna Yojana Registration Form भर के जमा कर पाएँगे। शहरो में प्रत्येक वार्ड और गाँवों की आंगनवाड़ी में कैंप लगाए जाएंगे और 25 मार्च 2023 से आवेदन किए जा सकेंगे।

योजना के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक किये जा सकेंगे और लाभार्थी के खाते में पैसे 10 जून से आने शुरू हो जाएँगे। लाभार्थी के कहते में हर महीने एक हजार रूपए आएँगे, इस तरह साल में उन्हें 12 हजार रूपए की आर्थिक मदद मिलेगी। लाड़ली बहना योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रारूप और आवेदन स्लीप प्रारूप आप नीचे देख सकते है।

लाड़ली बहना योजना - Ladli Behna Yojana
Ladli Behna Yojana

योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया जब शुरू होगी, हम इस लेख में उसके बारे में डिटेल में अपडेट कर देंगे, इसलिए इस लेख को बुकमार्क करना ना भूले। लाड़ली बहना योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन cmladlibahna.mp.gov.in पर शुरू किये जाएँगे। जिसके लिए आधिकारिक सुचना अभी नहीं आई है। ऑनलाइन आवेदन की नई अपडेट भी यहाँ पर डाल दी जाएगी।

दोस्तों आज आपने लाड़ली बहना योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म, पात्रता, लाभ और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जाना। हम आशा करते है इस स्कीम से संबधित जानकारी आपको मिल गई होगी। इस योजना से जुड़ा आपका जो भी सवाल है वो आप नीचे कमेंट्स बॉक्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Leave a Comment