Vaad UP Nic in 2024 (RCCMS) मुकदमे की स्थिति, वरासत स्टेटस, सुनवाई तारीख

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी राजस्व न्यायालयों में चल रहे मुक़दमे की स्थिति (Case Status), वरासत और सुनवाई तारीख से जुडी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली (RCCM) का निर्माण किया था। इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट vaad.up.nic.in है। यहाँ पर यूपी के नागिरको को राजस्व कोर्ट से जुडी सभी सेवाओं और अन्य फायदों की जानकारी ऑनलाइन ही मिल जाती है। इस पोस्ट में हम आपको लॉग इन, वरासत आवेदन स्थिति, कंप्यूटरीकृत वाद संख्या और RCCM UP Portal से जुडी अन्य सभी जरुरी जानकारी देंगे।

भारत में कोर्ट की कारवाई कैसे होती है और कैसे मुक़दमे के लिए चक्कर लगाने पड़ते है ये हम सब अच्छे से जानते है। ऐसे में अपने मुकदमे की स्थिति और सुनवाई तिथि जैसी जानकारी लेने के लिए भी न्यायालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। पर जब से यूपी गवर्नमेंट ने ‘वाद यूपी निक इन‘ वेबसाइट को शुरू किया है नागरिको को अब मुक़दमे से जुडी जानकारी अपने मोबाइल से ही पता चल जाती है। जिससे लोगो के लिए मुकदमो की प्रक्रिया सरल हो गयी है। इस पोर्टल पर केवल राजस्व न्यायालयों में चल रहे विचारधीन और निस्तारित केसों की जानकारी ही मिल पाती है।

Vaad UP Nic in : राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली

यूपी गवर्नमेंट ने सन 2003 में RCCM UP Portal (Vaad.up.nic.in) की शुरुआत की थी। पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर प्रदेश की आम जनता राजस्व न्यायालय से जुडी सभी सेवाओं की जानकारी ऑनलाइन ही ले सकती है। सरल भाषा में समझे तो उत्तर प्रदेश के Revenue Court की प्रबंधन प्रणाली को Computerized Manage किया जाता है, जिससे की भी आम नागरिक राजस्व न्यायालय में चल रहे मुक़दमे, ऑनलाइन वरासत और वाद संख्या जैसी जानकारी इंटरनेट के जरिये पा सकता है।

Vaad UP Portal को बनाने के पीछे सरकार का उद्देश्य कोर्ट की कारवाई जैसी की मुक़दमों का फैसला, मुकाबले की तिथि जैसी जानकरी लोगो तक पारदर्शी तरीके से पहुचना था। इस पोर्टल पर मिलने वाली सभी जानकारी एकदम सटीक होती है। क्योंकि ये एक गवर्नमेंट वेबसाइट है इसलिए यहा मिलने वाली इनफार्मेशन पर पूरी तरह यकीन किया जा सकता है।

अदालत में चल रहे केस और कारवाही की वकीलों के साथ में भी आम लोगो के साथ भी शेयर की जाती है। नायब तहसीलदार कोर्ट से लेकर राजस्व न्यायालयों तक कुल 2648 कोर्ट की जानकारी यहाँ पर उपलब्ध कराई जाती है। अब लोगो को अपने केस की तारीख जानने के लिए कोर्ट के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

RCCM UP Vaad Portal Highlights

Portal NameRCCM (Revenue Court Computerized Management System)
StateUttar Pradesh (UP)
शुरू किसने कियाउत्तर प्रदेश सरकार
पोर्टल किस साल लॉन्च हुआ2013
मुख्य उद्देश्ययूपी की आम जनता तक राजस्व न्यायालय में चल रहे मुकदमो और सेवाओं की जानकारी ऑनलाइन पहुचना
लाभार्थी उत्तर प्रदेश की जनता और वकील
Official Websitehttps://vaad.up.nic.in

RCCM UP Portal पर मिलने वाले सेवाएं

1. वाद सूची (Case List)

  • दैनिक वाद टेबल
  • परिपक्व / अपरि० टेबल

2. वाद खोज विधि

  • कंप्यूटरीकृत वाद सं०
  • वरासत हेतु आवेदन की स्थिति जाने
  • पंजीकरण तिथि
  • सुनवाई तिथि
  • भूखण्ड / गाटे के वादग्रस्त होने की स्थिति जाने
  • राजस्व ग्राम
  • पंजीकरण वर्ष
  • वादी / प्रतिवादी
  • कैविएट
  • वाद संख्या
  • अधिनियम
  • नवीन वाद (राजस्व परिषद)

3. ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

  • ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रक्रिया (Online Application Procedure)
  • उत्तराधिकार / वरासत
  • धारा 34
  • धारा 80
  • कैविएट पंजीकरण

4. न्यायालय आदेश (Court Order)

  • वाद संख्या (Case Number)
  • आदेश तिथि (Order Date)

5. चाकबंदी न्यायलय (confinement court)

  • चकबन्दी न्यायालय

6. लॉगिन (राजस्व परिषद)

  • लॉगिन (राजस्व परिषद)
  • मण्डल सहायक लॉगिन

Vaad UP पर मुकदमे की स्थिति (Case Status) कैसे चेक करे

आपको कोई मुकदमा राजस्व न्यायालय में चल रहा है या फिर आप किसी और के केस का स्टेटस जानना चाहते है तो आप ऑनलाइन ही वो RCCM Portal पर देख सकते है। vaaad.up.nic.in पर मुक़दमे की स्थिति ऑनलाइन चेक करने के लिए नीचे दी गयी आसान प्रक्रिया को करे।

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश राजस्व न्यायालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर आपको नीचे जाना है वहां पर आपको ‘वाद खोज विधि‘ विकल्प में जाना है।
Vaad UP Nic in Case Status
Vaad UP Nic in
  • वाद खोज विधि विकल्प के नीचे दिए कई आप्शन में से आपको ‘कंप्यूटरीकृत वाद सं०‘ पर क्लिक करना है। जो आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
  • अब आपके सामने खुले नए पेज में आपको कंप्यूटरीकृत वाद संख्या के आगे एक बॉक्स दिखेगा जिसमे आपको वाद संख्या (case number) भरना है।
Vaad Case Number से Status पता करे
Vaad Number
  • वाद संख्या भरने के बाद प्रदर्शित करे बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद उस मुक़दमे से संबधित सभी जानकारी जैसी की वाद धारा, स्थिति और सुनवाई की तारीख आदि आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।

बिना मुकदमा नंबर के केस स्टेटस कैसे देखे

अगर आपके पास मुकदमा संख्या नहीं है और फिर भी आप उस मुक़दमे की स्थिति या सुनवाई तारीख जानना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को दोहराना होगा।

  • आपको यूपी राजस्व न्यायालय की ऑफिसियल वेबसाइट Vaad.up.nic.in पर जाना है।
  • वेबसाइट होमपेज पर ही आपको वाद खोज विधि आप्शन के नीचे दिए ‘भूखण्ड / गाटे के वादग्रस्त होने की स्थिति जाने’ लिंक पर क्लिक करना है।
RCCM UP Portal Vaad Status
RCCM UP
  • अब आपको अगले पेज पर अपना जनपद, तहसील, परगना और ग्राम का चयन करना है और उसके नीचे अंत में दिए बॉक्स में गाटा/खसरा संख्या भरनी है। इसके आबाद अंत में दिए प्रदर्शित करे बटन पर क्लिक कर देना है।
RCMMS Vaad Up Nic In
RCMMS Vaad
  • अब आपके सामने मुक़दमे के जुडी सभी जानकारी दिखाई दे जाएगी।

जाने: जनसुनवाई पोर्टल पर यूपी सरकार शिकायत कैसे करे

वरासत आवेदन की स्थिति (Varasat Status) कैसे देखे

  • वरासत हेतु आवेदन की स्थिति (Varasat Application Status) जानने के लिए आपको http://vaad.up.nic.in/ पर जाना है।
  • वेबसाइट पर आपको ‘वाद खोज विधि’ विकल्प पर जाना है। जिसके नीचे दिए विकल्पों में से ‘वरासत हेतु आवेदन की स्थिति’ पर क्लिक करे।
Varasat Status @ vaad.up.nic.in
Varasat Status
  • अगले पेज पर आपको वरासत ऑनलाइन आवेदन संख्या (Application Number) भरनी है और नीचे दिए प्रदर्शित करे बटन पर क्लिक कर देना है।
Varasat Application Status
  • अब आपके सामने वरासत आवेदन का स्टेटस आ जाएगा।

RCCMS Vaad Up Portal Contact Details

UP RCCM (राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली) Portal से जुडी किसी भी तरह की मदद या जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर या ईमेल आईडी पर सपर्क कर सकते है।

  • हेल्पलाइन नंबर: 91-522-2217155
  • ईमेल आईडी: [email protected]
  • राजस्व न्यायालय पत्रचार का पता: राजस्व परिषद, कैसरबाग लखनऊ, 226001

RCCMS (Vaad up nic in) से जुड़े आम सवाल Faq

क्या मुकदमो के फैसलों को वेबसाइट पर देखने की कोई फीस लगती है?

नहीं, राजस्व न्यायालय के RCCMS Portal की ऑफिसियल वेबसाइट vaad.up.nic.in पर कोई भी नागरिक बिना कोई फीस दिए मुक़दमे का फैसला देख सकता है।

RCCMS का पूरा नाम/फुल फॉर्म क्या है?

RCCMS की Full Form यानि पूरा नाम है Revenue Court Computerized Management System.

Vaad Up Nic in Portal पर कितने समय अंतराल पर मुकदमे के फैसले अपडेट होते है?

वेबसाइट पर वाद (मुकदमो) से जुडी जानकारी रोजाना बेसिस पर अपडेट होती रहती है।

RCCMS Mobile Android Application Download कैसे करे?

राजस्व न्यायालय की मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए इस पेज पर जाए। वहां पर आपको Download नाम का बटन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करते ही App Download हो जाएगी। जिसके बाद आप Case Status, Varasat की स्थिथि जैसी जानकारी एप्प पर ही देख पाएँगे।

दोस्तों हम आशा करते है आपको जान गए होंगे Vaad UP Nic in पर मुकदमे की स्थिति, वरासत स्टेटस और सुनवाई की तारीख का पता कैसे करे? अगर अब भी आपके कोई और सवाल है RCCMS UP Portal को लेकर तो आप कमेंट्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Leave a Comment