UP CM Yogi Adityanath Helpline Number: योगी आदित्यनाथ कांटेक्ट नंबर

UP CM Yogi Adityanath Helpline Number: जब से उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार सत्ता में आई है और श्री योगी आदित्यनाथ राज्य के मुख्यमंत्री बने है तब से प्रदेश की कानून व्यवस्था में बहुत सुधार आया है। कानून व्यवस्था के अलावा दूसरे क्षेत्रो में भी योगी सरकार अच्छा काम कर रही है। अगर आप राज्य के किसी विभाग से संबधित किसी समस्या को सरकार तक पहुचना चाहते है। या फिर आपको हुई कोई व्यक्तिगत असुविधा के लिए कोई शिकायत करना चाहते है तो हम आपको योगी आदित्यनाथ कांटेक्ट नंबर, मुख्यमंत्री ऑफिस हेल्पलाइन नंबर (Landline, Mobile) और दूसरे आसान तरीके बताएँगे जिससे आप सरकार तक अपनी बात पंहुचा सकते है।

उत्तर प्रदेश एक बहुत बड़ा राज्य है इसलिए ये मुमकिन नहीं है की हर नागरिक की सीधा मुख्यमंत्री से बात हो सके है। लेकिन ऐसा भी नहीं है की हम सब की बात सरकार तक पहुंच नहीं सकती। अगर आप किसी मुद्दे को सरकार तक पहुंचना चाहते है, या फिर किसी सरकारी विभाग में आपकी बात नहीं सुनी जा रही तो आप UP CM Yogi Adityanath के mobile number, email id, Office Residence Landline number या social media के जरिए योगी जी से संपर्क कर सकते है।

सीएम योगी आदित्यनाथ से संपर्क कैसे करे (मोबाइल नंबर)

UP CM Yogi Adityanath Helpline Number योगी आदित्यनाथ नंबर
Yogi Adityanath Number

योगी आदित्यनाथ का पूरा नाम अजय मोहन बिष्ट है। योगी जी गोरखपुर में स्थित एक हिन्दू मंदिर में महंत थे। इसके साथ में 1998 से लेकर अब तक गोरखपुर से पांच बार लगातार सांसद भी चुने गए। 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने जब विधान सभा का चुनाव जीता तब 26 मार्च, 2017 को श्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद से लेकर अब तक सीएम योगी आदित्यनाथ अपने बयानों को ले कर चर्चा में बने रहते है। सीएम बनने से पहले योगी जी ने हिंदू युवा वाहिनी नाम के हिंदू राष्ट्रवादी संगठन की स्थापना भी की थी जिसके द्वारा किये गए काम हमेशा से विवादों में घिरे रहते थे।

कुछ लोग उन्हें हिन्दू कट्टर नेता मानते है तो कुछ लोग प्रदेश में उनके किये गए कार्यो से काफी संतुष्ट भी है। खासकर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए योगी सरकार ने सराहनीय काम किये है। हालाँकि हाल ही में हुए हाथरस कांड को लेकर सरकार की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न भी लगा है।

आपकी किसी सरकारी विभाग में सुनी ना जा रही हो या फिर किसी वजह से आपको सताया जा रहा है तो आप उसकी शिकायत सीधा योगी आदित्यनाथ जी से कर सकते है जिसके लिए हम आपको नीचे कुछ आसान तरीके बताएँगे जिससे आप सीधा UP CM से जुड़ पाएँगे।

UP CM Yogi Adityanath Twitter Facebook Instagram Ids

आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना है जब देश के करोडो लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव है। देश के प्रधानमंत्री भी ट्विटर पर भी देश की जनता से जुड़े रहते है, उनके किये गए ट्वीट की खबरे आप टीवी न्यूज़ पर देखते रहते होंगे। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर है।

योगी आदित्यनाथ जब सांसद थे तब ट्विटर और दूसरी सोशल मीडिया पर उतने एक्टिव नहीं थे। पर जब से वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने है तब से वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगे है। आप Twitter पर उनके handle @myogiadityanath पर उन्हें Tweet, Tag और Direct Message भी भेज सकते है।

Twitter के साथ में Facebook पर भी योगी जी का myogiadityanath नाम से Facebook Page हैं। हालाँकि फेसबुक पर वो इतने एक्टिव नहीं है जितने की वो ट्विटर पर है। आप उनके फेसबुक पेज पर डायरेक्ट पोस्ट तो नहीं कर सकते पर उनके द्वारा की गयी किसी भी पोस्ट पर कमेंट कर सकते है। नीचे योगी आदित्यनाथ के सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिंक दिए गए हैं जिनके जरिये भी आप उनसे संपर्क कर सकते है।

UP CM Yogi Adityanath Whatsapp Mobile Number

बहुत से लोग योगी आदित्यनाथ जी से शिकायत या बात करने के लिए उनके व्हाट्सप्प नंबर को सर्च करते रहते है। कई वेबसाइट पर Yogi Adityanath Whatsapp Number दिया भी गया है। असल में ऐसा कोई व्हाट्सप्प नंबर ही नहीं है जिससे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात हो सके। जितने भी नंबर ऑनलाइन योगी व्हाट्सप्प के नाम से उपलब्ध है वो गलत है।

यूपी में परीक्षाओ के दौरान सरकार नक़ल रोकने के लिए एक व्हाट्सप्प हेल्पलाइन नंबर चलाती हैं जिस पर कोई भी नागरिक परीक्षाओ में होने वाली नक़ल की शिकायत उस नंबर पर व्हाट्सप्प मैसेज भेज कर कर सकता है। यूपी सरकार का वो Whatsapp number था 09454404444. ये नंबर अभी सेवा में नहीं है तो इस पर कोई भेजकर अपना समय व्यर्थ न करे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ईमेल आईडी

आपकी कोई शिकायत या सुझाव है तो आप उत्तर प्रदेश के सीएम योगी जी की ईमेल आईडी पर भी सम्पर्क है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की ऑफिसियल ईमेल आईडी नीचे दी गई है।

योगी आदित्यनाथ कांटेक्ट नंबर: Yogi Adityanath Contact Number

योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर नंबर0551-2255453, 22555454
यूपी सीएम हेल्पलाइन नंबर (लैंडलाइन व मोबाइल)011-23092633, 09450966551
UP CM Helpline Number (Lucknow)0522-2239296, 0522-2236167
Fax Number0522-2239234
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आवास नंबर0522–2236838, 2235599, 2236985.
विधान भवन कांटेक्ट नंबर0522-2628759, 221307, 2616800
लोक भवन हेल्पलाइन नंबर0522-2236181,2236843,2236842
उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य नंबर0522-2238217

UP Jansunwai Portal पर Online Complaint

उत्तर प्रदेश निवासियों के लिए खुशखबरी ये है की वो अपनी कोई भी शिकायत ऑनलाइन दर्ज भी करा सकते है। अगर किन्ही कारणों से आप आपकी किसी महकमे में सुनवाई नहीं हो रही या फिर आपकी कोई शिकायत है तो आप उसके लिए यूपी जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत कर सकते है।

इस पोर्टल पर पंजीकरण के आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है। आप इस पोर्टल की वेबसाइट पर अपनी शिकायत की स्थिति भी देख सकते है। अगर किसी वजह से आपकी शिकायत पर कोई कारवाही नहीं हो रही या देरी हो रही है तो उसके लिए आप रिमाइंडर भी यूपी सरकार को भेज सकते है।

दोस्तों हमें उम्मीद है आपको इस लेख यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से संपर्क कैसे करे – मोबाइल कांटेक्ट नंबर, ईमेल आईडी? से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुचाने में मदद मिलेगी। अगर आपके up cm helpline number से जुड़े कोई सवाल है तो आप उन्हें नीचे कमेंट्स के जरिए हमसे पूछ सकते है।

Leave a Comment