[New List] राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट: Online Status @ food.raj.nic.in

Ration card list rajasthan food raj nic in: राजस्थान में जिन लोगों ने नया राशन कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म अप्लाई किया था उनके लिए राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2022 – 2023 ऑनलाइन food.rajasthan.gov.in पर जारी हो चुकी है। इस ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल पर लाभार्थी सूचि में अपना नाम व डिटेल देख सकते है और साथ ही जिले व गाँव के अनुसार अपने apl, bpl राशन कार्ड का स्टेटस चेक और डाउनलोड भी कर सकते है।

राजस्थान राशन कार्ड | Rajasthan Ration Card 2023

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की मदद के लिए सरकार समय समय पर योजनाएं लाती रहती है। इसी कर्म में उनके खाने पीने की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार ने राशन कार्ड की सुविधा दी है।

भारत में राशनकार्ड एक ऐसा आधिकारिक डॉक्यूमेंट है जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा वितरण प्रणाली के तहत कम दामों पर राशन लेने की सुविधा देता है। राजस्थान में भी खाद्य सुरक्षा के तहत सब्सिडी रेट पर नागरिकों को राशन दिया जाता है।

Food raj nic nfsa report के अनुसार राशन की सरकारी दुकानों से चावल, गेंहू, तेल, चीनी, दालें और केरोसिन आदि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत वितरित किया जाता है।

कई प्रकार की सरकारी योजनाओं में पंजीकरण करवाने के लिए भी राशन कार्ड की जरुरत पड़ती है। इसके इलावा कुछ सरकारी दस्तावेज जैसे मतदाता पहचान पत्र, निवास स्थान प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि बनवाने के लिए भी राशन कार्ड चाहिए होता है।

Rajasthan Ration Card Key Points

योजना का नाम Ration Card List Rajasthan
विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
वर्ष 2022 – 2023
लाभार्थी राजस्थान के नागरिक
लिस्ट देखने का तरीका ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://food.rajasthan.gov.in
  • खाद्य विभाग राजस्थान द्वारा राशन कार्ड को 5 श्रेणियों में रखा गया है। राज्य में इन सभी कार्ड के धारकों की संख्या यहां बताई गयी है।
  • बीपीएल राशन कार्ड धारकों को हर महीने 25 किलो, एपीएल कार्ड वालों को 15 किलो और अंत्योदय कार्ड वाले परिवार 35 किलो तक आनाज सस्ती दर पर ले सकते है।
  • राजस्थान में 2 करोड़ से भी अधिक राशनकार्ड वितरित किये जा चुके है जिसमें गाँव के लगभग 1 करोड़ 60 लाख और शहर के 40 लाख कार्ड है।
BPL Ration Card2357614
State BPL Ration Card 601024
AAY Ration Card 657375
Annapurna Ration Card 8458
Others Ration Card 17018148

Ration Card List Rajasthan 2022 – 2023

राजस्थान सरकार ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग (Food & Civil Supplies Department) के ऑनलाइन पोर्टल पर जारी हो चुके राशन कार्ड की सूची जारी की है।

अगर आप जानना चाहते है की new ration card list में आपका नाम है या नहीं तो आप ऑनलाइन जा कर अपना नाम चेक कर सकते है। अगर आपका नाम सूची में मिल जाता है तो आप अपने राशन कार्ड की details देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है।

परिवार की आर्थिक स्थिति और आय के आधार पर गवर्नमेंट apl और bpl राशन कार्ड लिस्ट बनाती है। जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे आते है सरकार उन्हें एपीएल बीपीएल कार्ड देती है। जिसके अंतर्गत वे स्वास्थ्य, शिक्षा और कई राजस्थान सरकारी योजनाओं में छूट ले सकते है।

सरकार आर्थिक श्रेणी के अनुसार अलग अलग रंग के कार्ड राज्य के लोगों को प्रदान करती है जिनके अंदर मिलने वाली सुविधाएं भी अलग अलग होती है।

राशन कार्ड का नामराशन कार्ड का रंगयोग्यता
1 – एपीएल (APL) कार्ड
क – डबल गैस सिलेण्डर वाले धारकनीला कार्ड सामान्य उपभोक्ता
ख – सिंगल गैस सिलेण्डर वाले धारकहरा कार्डसामान्य उपभोक्ता
2 – बीपीएल (BPL) कार्डगहरा गुलाबी कार्डग्राम सभा या नगर निगम द्वारा चयनित BPL परिवार।
3 – स्टेट बीपीएल (State BPL) कार्डहरा कार्डग्राम सभा या नगर निगम द्वारा चयनित परिवार।
4 – अन्त्योदय अन्न योजना (AAY) कार्डपीला कार्ड ग्रामग्राम सभा या नगर निगम द्वारा चयनित परिवार।
  1. APL Ration Card: गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले परिवारों को एपीएल कार्ड दिया जाता है। राजस्थान में एपीएल राशन कार्ड में 2 अलग रंगों के कार्ड जारी किये गये है। सिंगल गैस सिलेण्डर कनेक्शन वाले धारक को हरा (Green) और डबल गैस कनेक्शन वाले को नीला (Blue) कार्ड दिया जाता है।
  2. BPL Ration Card: आर्थिक रूप से कमजोर और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को बीपीएल राशन कार्ड दिया जाता है। ये गहरा गुलाबी (Pink) रंग का होता है। ये परिवार ग्राम सभा या नगरपालिका द्वारा पहचाने जाते है।
  3. AAY Ration Card: अंत्योदय अन्न योजना (AAY) राशन कार्ड उन्हें जारी किया जाता है जो सबसे गरीब होते है। NFSA के अंतर्गत इन परिवारों को सबसे सस्ता राशन दिया जाता है। ये कार्ड पीले (Yellow) रंग के होते है।
  4. State BPL Ration Card: ग्राम सभा या नगरपालिका द्वारा स्टेट बीपीएल कार्ड परिवारों की पहचान होती है। ये कार्ड गहरे हरे रंग के होते है।

Food rajasthan gov in राजस्थान ऑनलाइन पोर्टल

  • food.rajasthan.gov.in पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में जारी हुए नए और पुराने राशन कार्ड की लिस्ट और डिटेल्स ऑनलाइन प्रदान करना है।
  • नया राशन कार्ड अप्लाई करना हो, लिस्ट में अपना नाम देखना हो या राशन कार्ड से जुड़ी किसी समस्या की शिकायत करनी हो ये सभी काम घर बैठे कर सकते है। अब इसके लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
  • राजस्थान में अब राज्य के लोग मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर राशन कार्ड संबंधित काम आसानी से कर सकते है।
  • सरकार द्वारा जारी किये गए इस पोर्टल पर आप राजस्थान सरकार की latest news and updates भी ले सकते है।

Rajasthan Ration Card List में जिलेवार नाम कैसे देखें

राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान में आप जिलेवार ब्लॉक गाँव और पंचायत की सूची उपलब्ध है। जिसमें आप अपना नाम सर्च कर सकते है और ये प्रक्रिया बेहद आसान है।

  • सबसे पहले आप को खाद्य एवं नागरिक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप वेबसाइट का होम पेज निचे दिख रही फोटो की तरह दिखेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते है।
Ration card list rajasthan
Ration Card List Rajasthan
  • यहां आपको थोड़ा निचे जाने पर महत्वपूर्ण लिंक का एक बॉक्स दिखाई देगा। जैसे निचे फोटो में दिख रहा है। इसमें सबसे पहला विकप्प है Ration card report. आपको इस पर क्लिक करना है।
rajasthan ration card
  • राशन कार्ड रिपोर्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 4 ऑप्शन आएंगे। आपको यहां जिलेवार राशन कार्ड विवरण के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां आप District Wise जारी हुए राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान देख सकते है।
food raj nic in rajasthan
  • इस लिस्ट में आपको अपने district name के सामने दिख रहे Rural या Urban के ऑप्शन पर दिख रही संख्या पर क्लिक करना है। अगर गाँव है तो Rural और शहर है तो Urban पर क्लिक करे।
  • जिले का चयन करने के बाद अब आपके सामने एक नई लिस्ट आएगी जहां आपको अपने ब्लॉक का चयन करना होगा।
rajasthan ration card status
  • ब्लॉक के नाम पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपनी पंचायत के नाम पर क्लिक करना है।
  • पंचायत का नाम सेलेक्ट करने के बाद village के नाम का चयन करे।
  • इसके बाद आपको अपनी राशन की दुकान के नाम मतलब FPS Name पर क्लिक करना होगा।
rajasthan ration card online details
  • अब आपके सामने एक सूची आएगी जहां आप राशन कार्ड नंबर, कार्ड की केटेगरी और धारक का नाम की सूची होगी। आपको यहां से अपने नाम के सामने दिख रहे कार्ड नंबर पर क्लिक करना है।
  • Rajasthan ration card list में अपना नाम देखने की इस प्रक्रिया को समझने के लिए हमने अजमेर के ग्रामीण जिले अराई, पंचायत ढसूक और गाँव ढसूक का चयन किया है।

Rajasthan Ration Card Status चेक कैसे करे

  1. जिन लोगों ने new राशन कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट किया है वो पोर्टल पर जा कर अपने आवेदन का स्टेटस भी चेक कर सकते है।
  2. राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://food.rajasthan.gov.in पर जाये।
  3. वेबसाइट के होम पेज पर महत्वपूर्ण लिंक वाले सेक्शन पर राशन कार्ड रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करे।
  4. यहां आपको राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस का एक ऑप्शन दिखेगा। अब इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
  5. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आप Ration Card Number या Form Number बता कर अपने आवेदन का स्टेटस देख सकते है।

राजस्थान राशन कार्ड डिटेल ऑनलाइन कैसे देखे

आप ऑनलाइन पोर्टल पर जा कर अपने राशन कार्ड से जुड़ी details भी सर्च कर सकते है। जैसे राशन डीलर का नाम और राशन कार्ड नंबर। इसके लिए आप निचे बताई प्रक्रिया फॉलो करे।

  • Rajasthan ration card online details search करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल के होम पेज पर जाना होगा।
  • पोर्टल के होम पेज पर थोड़ा निचे की और जाने पर आप महत्वपूर्ण लिंक लिंक का एक कॉलम देखेंगे। इस कॉलम में आपको राशन कार्ड रिपोर्ट का विकल्प दिखेगा जिसके अंतर्गत राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखे के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां आपको एक फॉर्म दिखेगा। इस फॉर्म में जिला, राशन कार्ड नंबर, माता पिता का नाम, ब्लॉक,पंचायत वार्ड नंबर आदि जानकारी भर कर अपने कार्ड की डिटेल सर्च कर कर सकते है।

राशन कार्ड में संशोधन (बदलाव) कैसे करे

  • अगर राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड पर नाम, परिवार के सदस्यों का नाम या पत्ता आदि जानकारी गलत हो गयी हो वो इसे आसानी से ठीक करवा सकते है।
  • राशन कार्ड में नाम change करना हो या किसी प्रकार का बदलाव करवाने हो तो इसके लिए आप को किसी सरकारी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। ये सुविधा भी पोर्टल पर उपलब्ध करवाई गयी है।
  • सबसे पहले आपको rajasthan food department की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर राशन कार्ड में संशोधन करने का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • अब फॉर्म में मांगी गयी जानकारी जैसे परिवार के मुखिया का नाम, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड नंबर आदि जानकारी भरे।
  • अब सभी जरुरी डॉक्यूमेंट फॉर्म के साथ अटैच करके इसे अपने नजदीकी सीएससी सेंटर या ई-मित्र केंद्र पर जा कर जमा करवाएं। इसके बाद आपको अनुक्रमांक संख्या मिलेगी जो राशन कार्ड स्टेटस और संशोधन से जुड़ी जानकारी लेने के काम आएगी।
  • राशन कार्ड में नाम बदलना हो या मोबाइल नंबर बदलवाना हो आप इस प्रक्रिया से ये दोनों काम एक साथ कर सकते है। इसके िलवागर कर्दमें किसी सदस्य का नाम जोड़ना हो तब भी यही प्रक्रिया फॉलो करे।

राशन कार्ड से संबंधित शिकायत कैसे दर्ज करे

राजस्थान में अगर आपको अपने राशन कार्ड से संबंधित कोई शिकायत है तो आप उसे www.food.rajasthan.gov.in पर जा कर दर्ज कर सकते है और साथ ही अपने शिकायत की स्थिति की जांच भी कर सकते है।

  1. Complaint करने के लिए वेबसाइट के होम पेज पर शिकायत दर्ज करें के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  2. अब आपके सामने एक ग्रीवेंस फॉर्म आएगा जहां आपको मोबाइल नंबर, शिकायत कर्ता का नाम, शिकायत विवरण और जरुरी दस्तावेज की जानकारी दे कर फॉर्म सबमिट करना है।
  3. फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक Grievance id दी जाएगी जिसकी मदद से आप अपनी शिकायत का स्टेटस चेक कर सकेंगे।
  4. शिकायत की स्थिति देखने के लिए वेबसाइट के होमपेज पर शिकायत की स्थिति देखें विकल्प पर क्लिक करे।
  5. अब यहां आप मोबाइल नंबर या ग्रीवेंस आईडी दर्ज करके ग्रीवेंस स्टेटस चेक कर सकते है।

राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान हेल्पलाइन कांटेक्ट नंबर

इस आर्टिकल में हम ने apl, bpl राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2022 – 2023 से संबंधित सभी जानकारी देने का प्रयास किया है। अगर इससे जुड़ी कोई समस्या आ रही है तो समाधान के लिए आप शिकायत दर्ज करवा सकते है और अपने जिला के अधिकारी से कांटेक्ट भी कर सकते है।

इसके लिए आप वेबसाइट के होम पेज पर मेनू बार में संपर्क सूत्र के विकल्प में विभाग संपर्क पर क्लिक करे। अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें जिलेवार अधिकारी के कांटेक्ट नंबर और ईमेल आईडी होंगे।

Contact No: 0141 – 2227352

Email id: [email protected], [email protected]

Address: Food Department Government Secretariat, Jaipur (Rajasthan) – 302005

दोस्तों आज आपने जाना ration card list food.rajasthan.gov.in/ ऑनलाइन पोर्टल पर कैसे देखे और स्टेटस कैसे चेक करे का ये आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने साथियों के साथ भी शेयर करे और इससे जुड़े कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे।

Leave a Comment