जन सूचना राजस्थान पोर्टल योजनाओं की लिस्ट @ jansoochna.rajasthan.gov.in

Jan Soochna Rajasthan Portal: केंद्र और राज्य की सरकारें अलग अलग विभाग द्वारा जनता तक अपनी सेवाएं और योजनाएं पहुंचाते है। राजस्थान की गवर्नमेंट ने राज्य में चल रही सभी विभागों की योजनाओं को एक जगह देखने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया है जिसका नाम है जन सूचना राजस्थान और इसकी ऑफिसियल वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in है। इस पोर्टल पर योजनाओं की लिस्ट देखने के साथ साथ अप्लाई करने और शिकायत पंजीकरण जैसी सुविधा उपलब्ध है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहतोल जी ने 2019 में एक समारोह को सम्बोधित करते हुए जन सूचना पोर्टल के निर्माण की घोषणा की थी। इस पोर्टल के जरिये राज्य के नागरिक गवर्नमेंट द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी घर बैठे आसानी से ले सकते है और योजनाओं का लाभ उठा सकते है।

जन सूचना राजस्थान – Jan Soochna Rajasthan

Jan suchan portal rajasthan के निर्माण से पहले कोई भी जानकारी लेने के लिए लोगों को सूचना का अधिकार अधिनियम धारा 4 (2) के अंतर्गत एक एप्लीकेशन देनी पड़ती थी पर अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा।

राजस्थान जन सूचना आने से सरकारी कामों में पारदर्शिता आएगी और संबंधित अधिकारी की जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी। साथ ही सरकार द्वारा सभी पंचायतों और वार्ड में चल रही योजनाओं का लाभ लोग आसानी से ले पाएंगे।

पेंशन, बेरोजगारी भत्ता, रोजगार, कोविड 19, ई-मित्र, पीएम किसान, जमाबंदी नकल और electricity bill ऑनलाइन जैसे कई महत्वपूर्ण विभागों की सेवाओं और योजनाओं के लाभ और आवेदन करने की प्रक्रिया अब एक ही जगह देख सकते है।

जन सूचना राजस्थान पोर्टल के मुख्य तथ्य

पोर्टल का नाम Jan Soochna Portal Rajasthan
शुरू की गई मुख्यमंत्री अशोक गहतोल
तारीख 13 सितम्बर 2019
विभाग सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार विभाग
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://jansoochna.rajasthan.gov.in/
हेल्प डेस्क कांटेक्ट नंबर1800-180-6127

jansoochna rajasthan gov in – जन सूचना पोर्टल

सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार विभाग की मदद से इस वेबसाइट को बनाया गया है। राज्य में किसी भी डिपार्टमेंट द्वारा चलाई जा रही स्कीम और भविष्य में लागू होने वाली राजस्थान गवर्नमेंट स्कीम की जानकारी आप यहां देख सकते है।

शुरुआत में वेबसाइट पर 13 से ज्यादा विभागों की 33 से ज्यादा सेवाओं और योजनाओं की लिस्ट उपलब्ध करवाई गयी। मार्च 2023 तक इस योजना के माध्यम से 28 विभागों की सेवाओं और योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही थी।

Jan Soochna Portal Rajasthan
Jan Soochna Portal Rajasthan

इस पोर्टल पर आगे समय समय पर नई योजनाएं और सेवाओं को जोड़ने का प्रावधान है। इस आर्टिकल के लिखने के समय तक jansoochna.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर 44 विभाग की 81 स्कीम की जानकारी उपलब्ध है। 35 schemes के नाम की लिस्ट हमने यहां दी है।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान से जुड़े विभाग

  • राजस्व विभाग राजस्थान
  • पंचायती राज व ग्रामीण विकास
  • परिवार कल्याण एवं चिकित्सा स्वास्थ्य
  • ऊर्जा विभाग (Electricity Department)
  • जन जाति एवं क्षेत्रीय विकास
  • खान व भू-विज्ञान विभाग
  • प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग
  • रोजगार एवं श्रम विभाग (employment)
  • प्रशासनिक सूचना विभाग
  • सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार
  • खाद्य और नागरिक आपूर्ति
  • सहकारिता विभाग
  • अधिकारिता व सामाजिक न्याय विभाग

Jan Suchan Portal Rajasthan 2021 योजनाओं की लिस्ट

Sr Noजन सूचना योजनाएंJan Soochna Scheme
1सामाजिक सुरक्षा पेंशनSocial Security Pension
2महात्मा गाँधी नरेगा योजनाMGNREGA Yojana
3कोविड – 19COVID – 19
4ई-पंचायतe-Panchayat
5मुख्यमंत्री निशुल्क दवा व जांच योजनाMNJY/MNDY
6आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजनाAyushman Yojana (AB-MGRSBY)
7सार्वजनिक राशन वितरण प्रणालीPublic Distribution System (Ration)
8सूचना का अधिकारRTI
9किसान कर्ज माफी राजस्थानKisan Loan Waiver Rajasthan
10एस.बी.एम शौचालय लाभार्थीSanitation Beneficiaries (SBM)
11किसान फसल न्यूनतम समर्थन मूल्यMSP
12स्कूल शिक्षा विभागDepartment of School Education
13अल्पकालीन फसल लोन योजना 2019Short Term Crop Loan Scheme
14पालनहार योजनाPalanhaar Yojana & Beneficiaries
15श्रमिक कार्ड धारकLabor Card Holder
16विशेष योग्यजनों के लिए जानकारीSpecially Abled Person Information
17डी एम एफ टी और खननDMFT & Mining
18सामाजिक सुरक्षा छात्रवृत्तिSocial Security Scholarship
19जन आधार कार्डJan Aadhaar Card
20ई-मित्रEmitra
21गिरदावरी नकलGirdawari Copy
22पी एम किसान सम्मान निधि योजनाPM Kisan Samman Nidhi Scheme
23बिजली उपभोक्ताElectricity Users
24अपना खाता जमाबंदी नकलApna Khata Jamabandi Copy
25राजस्व भू नक्शाRevenue Map
26रोजगारEmployment
27राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगमSkill & Livelihoods Development Corporation Rajasthan
28राजस्थान कर बोर्डRajasthan Tax Board
29पशुपालनAnimal Husbandry
30राजस्थान कृषि विभागDepartment of Agriculture
31राज्य बीमा व प्रावधायी निधि योजनाState Insurance and Provident Fund
32आबकारी विभागExcise Department
33देवस्थान विभागDevasthan Department
34आयुर्वेद निदेशालयDirectorate of Ayurved
35छात्रवृत्ति सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभागScholarship Social Justice and Empowerment Department

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर शिकायत पंजीकरण कैसे करें

  • जन सूचना राजस्थान पर complaint registration करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  • वेबसाइट के होम पेज पर उपर बाई तरह File a Complaint का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
jansoochna rajasthan gov in Portal
  • जैसे ही आप शिकायत पर क्लिक करेंगे आपके सामने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल sampark.rajasthan.gov.in खुल जायेगा।
jan suchan portal rajasthan
  • इस पोर्टल पर आपको Lodge Your Grievance (शिकायत दर्ज करें) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहां आपको Register Grievance पर क्लिक करना है।
  • रजिस्टर पर क्लिक करते ही आपके सामने कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जायेगा।
jan suchna rajasthan
  • फॉर्म में आपको मोबाइल नंबर, शिकायत दर्ज करने वाले का नाम, शिकायत का विवरण और शिकायत से संबंधित दस्तावेज अपलोड करना है। सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपकी complaint दर्ज हो जाएगी।

Jan Suchan Rajasthan पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे

जन सूचना पोर्टल पर योजनाओं की जानकारी लेने के साथ साथ आप रजिस्ट्रेशन भी कर सकते है। योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया आप यहां पढ़ सकते है।

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले आप को जन सूचना ऑफिसियल वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • होम पेज के मेनू बार में योजनाएँ/Services के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने जन सूचना पोर्टल पर उपलब्ध सभी schemes और services की लिस्ट आ जाएगी।
  • Jan suchan rajasthan द्वारा चलाई जा रही जिस स्कीम में आपको आवेदन करना है अब उसका चयन करे।
  • जैसे ही आप स्कीम का चयन करते है, आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें उस स्कीम से संबंधित जानकारी और आवेदन करने का ऑनलाइन फॉर्म दिखाई देगा।
  • आप फॉर्म में पूछी गयी जानकारी और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म सबमिट करे।
  • पोर्टल पर उपलब्ध कुछ योजनाएं ऐसी भी है, जिनमें आवेदन करने के समय उससे संबंधित पोर्टल खुल जायेगा और वहां आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करना होगा।

Jan Soochna App Download कैसे करे

  1. जन सूचना राजस्थान एप डाउनलोड करने के लिए मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोले।
  2. अब यहां आपको jan soochna rajasthan लिख कर सर्च बटन पर क्लिक करना है।
  3. सर्च करने के बाद आपके सामने ऐप एक लिस्ट आएगी।
  4. इस लिस्ट में आपको सबसे पहले वाली एप को ओपन करना है।
  5. App का पेज खुलने के बाद install पर क्लिक करे।
  6. आपकी जन सूचना एप मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।

जन सूचना हेल्प डेस्क टोल फ्री नंबर

अगर आपको किसी योजना संबंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए या फिर कोई अन्य समस्या आ रही है तो इसके लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। जिस पर कांटेक्ट कर के आप अपनी समस्या का समाधान पा सकते है।

कम्प्लेंट रेजिस्ट्रशन का स्टेटस चेक करने के लिए भी आप कांटेक्ट कर सकते है। जन सूचना की वेबसाइट पर आप को scheme wise nodal officer list भी मिल जाएगी। जिस पर आपको नोडल ऑफिसर का नाम और फोन नंबर मिल जायेगा।

Toll Free Number: 1800-180-6127
Email Id: [email protected]

नोडल ऑफिसर की लिस्ट और टोल फ्री कांटेक्ट नंबर देखने के लिए वेबसाइट के होम पेज पर निचे Help Desk के ऑप्शन पर क्लिक करे। आपको इस पेज पर सहायता केंद्र से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।

rajasthan jan soochna portal

दोस्तों rajasthan jan soochna portal पर योजनाओं की लिस्ट 2022 – 2023 से जुड़ी सारी जानकारी और रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया का ये आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने साथियों के साथ भी शेयर करे और इससे संबंधित कोई समस्या आ रही हो तो कमेंट में पूछे।

Jan Soochna Portal Rajasthan Frequently Asked Question

राजस्थान जन सूचना पोर्टल क्या है?

राजस्थान में जन सूचना एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल है जहां राज्य के लोग गवर्नमेंट की सभी सरकारी विभागों की सेवाएं और योजनाएं एक ही जगह देख और आवेदन कर सकते है।

जन सूचना वेबसाइट पर शिकायत पंजीकरण कैसे करें?

जन सूचना की आधिकारिक वेबसाइट www.jansoochna.rajasthan.gov.in के होम पेज पर मेनू बार में शिकायत / समस्या दर्ज के विकल्प पर क्लिक कर के आप अपनी कंप्लेंट रजिस्टर कर सकते है।

क्या जन सूचना के ऑनलाइन पोर्टल से जानकारी के लिए SSO Id चाहिए?

नहीं, जन सूचना पोर्टल राजस्थान से जानकारी लेने के लिए किसी प्रकार की कोई आईडी की जरुरत नहीं पड़ती और ना ही किसी प्रकार का कोई शुल्क देना पड़ता।

Leave a Comment