[2024] Sarathi Parivahan: Learner & Driving Licence Online Apply Slot Booking

जब से भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी ने डिजिटल इंडियन की पहल शुरू की है तब से सभी सरकारी सुविधाओं को ऑनलाइन करने पर तेज़ी से जोर दिया गया है। Sarathi Parivahan Sewa Portal को बनाने के पीछे भी उद्देश्य यही था। Learning & Permanent Driving Licence Online Apply , Slot Booking, Duplicate DL Download और Licence Renewal जैसी सेवाएँ अब ऑनलाइन सारथी परिवहन सेवा पोर्टल पर उपलब्ध कर दी गयी है। UP, MP Haryana, Delhi, Rajasthan, Bihar या भारत के किसी भी राज्य के नागरिक sarathi.parivahan.gov.in पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते है।

पिछले कुछ सालो से भारत सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस के बिना गाडी चलाने वालो पर सख्ती बढ़ा दी है। अगर आप 18 साल से अधिक आयु के है तो आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते है। सारथी परिवहन पोर्टल पर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के साथ में ऑनलाइन चालान, वाहन पंजीकरण जैसी कई और सेवाओं का लाभ भी ले सकते है।

जहाँ पहले DL बनवाने के लिए कोर्ट, तहसील और आरटीओ ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे, अब ये काम घर बैठे मोबाइल पर आराम से किया जा सकता है। नीचे हम इस पोर्टल पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन और अन्य मिलने वाली सभी सेवाओं को इस्तेमाल करने की पूरी जानकारी सरल भाषा में बताएँगे।

Sarathi Parivahan Sewa Portal: सारथी परिवहन सेवा

भारत में अगर आप बाइक, कार या कोई और वाहन चलाना चाहते है तो उसके लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सारथी परिवहन सेवा पोर्टल की शुरुआत Driving Licence Online Apply, DL Renewal और लाइसेंस से जुडी अन्य सभी सेवाओं को ऑनलाइन देने के लिए किया था। अब आप बिना RTO Office के चक्कर लगाए अपने घर से ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन दे सकते है।

E Sarathi Vahan Web Portal पर आप Learning, Driving, Conductor और Driving School Licence के लिए Online Apply कर सकते है। इसके साथ में आप अपने DL Application Status को भी यहाँ पर Track कर सकते है। इसके साथ में Slot Book, Mock Test Booking, Licence Renewal भी आप वाहन परिवहन सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन ही कर सकते है।

सारथी परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट पर भारत के किसी भी राज्य के नागरिक लाइसेंस से जुडी सेवाओं का फायदा उठा सकते है। आप चाहे हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब या किसी भी दूसरी स्टेट के रहने वाले हो, आपको बस sarathi.parivahan.gov.in जाना है और वहां से आप लाइसेंस बिना कही जाए बनवा पाएंगे।

Sarthi Parivahan Portal (sarathi parivahan gov in) Highlight

पोर्टल का नामसारथी परिवहन सेवा
शुरू किसने कीभारत सरकार द्वारा
विभागसडक परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यदेश के नागरिको को ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी सेवाएँ ऑनलाइन देना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://sarathi.parivahan.gov.in

सारथी परिवहन सेवा पोर्टल मुख्य सेवाएँ (sarathi services)

  • Apply for Learner Licence Apply
  • Apply for Permanent driving license Apply
  • Driving Licence Renewal
  • Duplicate DL Download
  • Slot Booking for DL Test
  • Application Status Track
  • International Driving Permit
  • Change of Address in DL
  • Tutorial for LL Test
  • Fees Payments
  • Vehicle Registration
  • NOC Online Application
  • Transfer of Ownership
  • New Permit
  • RC Cancellation (Application to cancel registration request of vehicle)
  • Renewal of Vehicle Registration
  • Duplicate RC

Driving Licence के लिए जरुरी Documents और योग्यता

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • 18 वर्ष से अधिक आयु होनी जरुरी है।
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड या वोटर आईडी)
  • एड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, बिजली का बिल, पानी का बिल या पेन कार्ड)
  • आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र, वोटर आईडी या 10th क्लास की मार्कशीट)
  • पासपोर्ट के आकार के फोटो
  • मोबाइल नंबर

Learning Driving Licence के लिए Online Apply कैसे करे

आपको अगर अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो पहले आपको अपना LL (Learning Licence) बनवाना पड़ेगा। उसके बाद ही ही आप DL के लिए अप्लाई करने के योग्य होंगे। लर्निंग लाइसेंस के लिए parivahan.gov.in पर आवेदन देने के लिए नीचे दिए स्टेप्स करे।

  • LL बनवाने के लिए सबसे पहले आपको परिवहन सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट होमपेज पर नीचे आपको Drivers / Learners License पर क्लिक कर देना है।
parivahan gov in portal
  • ये आपको sarathi.parivahan.gov.in पेज पर ले जाएगा। इस पर आपको नीचे दिए गए बॉक्स ‘Select Your State’ पर क्लिक करके अपने राज्य का चुनाव करना है। यूपी, हरियाणा, राजस्थान या जिस भी स्टेट के आप रहने वाले को, उसे चुने।
sarathi parivahan gov in ll apply
sarathi parivahan
  • इस पेज पर आपको Driving Licence से जुडी Sarathi Service List दिखाई देगी, जिसमे से आपको ‘Apply for Learner Licence‘ पर क्लिक करना है।
Sarathi Service List apply for dl
  • अब आपके सामने खुले नए पेज में लर्निंग लाइसेंस आवेदन के लिए आने वाले सभी चरणों (Application Detail, Fee Payment, Pay Status, LL Slot Book) की लिस्ट दिखाई देगी। वहां पर अंत में दिए Continue बटन पर आपको क्लिक कर देना है।
Learner Driving licence Application Detail
  • इसके बाद New Licence नाम से पेज खुलेगा जिसमे आपको 3 विकल्प दिखाई देंगे। इनमे से आपको पहला विकल्प ‘Applicant does not hold Driving / Learner Licence‘ सिलेक्ट करना है। जिसका मतलब होता है आपके पास पहले से कोई ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। इसके बाद नीचे दिए Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
Application for Sarathi Driving  Learner Licence
  • अब आपके सामने खुले नए पेज में आपको Learner Licence Application Form दिखाई देगा। इस फॉर्म में आपको RTO Office, Address, Name, Mobile Number, Blood Group, Date of Birth, Email ID जैसी अपनी सही डिटेल भरनी है।
Learner Licence Application Form sarathi privahan
LL Application Form
  • LL Application Form में आपको अंत में Vehicles Type (वाहन प्रकार) भी सेलेक्ट करना है। फॉर्म में मांगी सभी जानकरी भरने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर मांगे गए सभी Documents की Scan Copy Upload करनी है।
  • अब आपको Lerner Licence Fees Pay करनी है। ये फीस आप Credit Card, Debit Card, Internet Banking या Phonepe UPI , Google Pay या Paytm जैसी किसी भी UPI माध्यम से कर सकते है।
  • LL के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। इसके बाद आपको अपनी Application Receipt Print/Download कर लेनी है।

Sarathi Parivahan LL Test Slot Booking

DL Online Apply प्रक्रिया के दौरान Documents Upload करने के बाद आप अपना Slot Book कर सकते है .या फिर उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिये डायरेक्ट स्लॉट बुकिंग पेज पर जाकर अपना Test Slot Book कर सकते है।

  • आपको sarathi.parivahan.gov.in पर जाना है और अपनी स्टेट (राज्य) का चुनाव करने के बाद, appointment tab में से ‘Slot Booking LL Test’ पर क्लिक करना है। आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके भी स्लॉट बुकिंग पेज पर जा सकते है।
Sarathi Parivahan LL Test Slot Booking
ll slot book
  • अब आपके सामने ‘LL Test Appointment‘ पेज खुल जाएगा। जिसमे आपको Slot Booking Application Form दिखाई देगा जिसे आपको भरना है।
  • इस फॉर्म में आपको Application Number और Applicant DOB (आवेदक की जन्मतिथि) भरनी है। इसके बाद verification code भर कर अंत में दिए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
Sarathi LL Test Book Appointment Form
  • अगले पेज पर आपको Mobile number या Email का चुनाव करना है, जिसको भी आप चुनते है उस पर एक security code आएगा जिसे भरकर आपको फिर से सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके अगले पेज पर एक Calender खुलेगा जिसमे आपको Slot Booking के लिए अगली उपलब्ध तिथि दिखाई देगी। हरे रंग वाली Date में से कोई एक चुनकर आप उस तिथि के लिए अपना स्लॉट बुक कर सकते है।

Permanant DL के लिए Online Apply कैसे करे

अगर आपका Lerner Licence बन चूका है और आप अपना Permanant Driving Licence बनवाना चाहते है तो आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को दोहराना होगा। UP, Haryana, Delhi, Rajasthan, Bihar, Punjab, MP या किसी भी स्टेट के नागरिको अपना DL नीचे दिए स्टेप्स के जरिए बनवा सकते है।

  • आपको सर्वप्रथम सारथी परिवहन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। जहाँ पर आपको अपने राज्य का चुनाव करना है।
  • अब आपके सामने sarathi services पेज खुल जाएगा। जहाँ पर आपको ‘Apply for Driving Licence‘ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
sarathi parivahan licence online apply
  • इसके बाद खुले नए पेज पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन के लिए आने वाले सभी चरणों की लिस्ट दिखाई देगी, जो आप नीचे भी देख सकते है।
  • इस लिस्ट के नीचे दिए गए Continue बटन पर क्लिक करे। अब आपके सामने Application For Driving Licence(DL) नाम से पेज खुलेगा।
  • वहां पर आपको ‘holding Learner’s Licence‘ पर टिक करना है। जिसके बाद आपको नीचे ‘Learner’s Licence Number (LL)‘ भरना है और उसके आगे अपनी Date of Birth भरनी है। और अंत में दिए OK बटन पर क्लिक कर देना है।
sarathi driving licence application
  • अब अगले पेज पर आपके सामने Sarathi Driving Licence Form खुल जाएगा। इस फॉर्म में आपको अपना नाम, पता, जन्मतिथि, ब्लड ग्रुप, मोबाइल नंबर इत्यादि भरना है।
  • इसके बाद आपको DL Fees Payment करनी है जो क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या UPI के द्वारा ऑनलाइन की जा सकती है।
  • अंत में आपके सामने आपकी DL Application Slip आ जाएगी, जिसे आप Download या Print कर सकते है।
  • वही पर आपको Form A और Form A1 Downlaod करने का विकल्प भी मिल जाएगा।

DL Slot Booking at Sarathi Parivahan

  • Application Submit करने के बाद आपको Driving Test के लिए Slot Book करना होता है जिसे आप Dashboard में जाकर ‘DL Slot Book‘ को सेलेक्ट करने कर सकते है। या फिर आप इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके सीधा स्लॉट बुकिंग पेज पर जा सकते है।
DL Slot Booking at Sarathi Parivahan
  • DL Test Appointment Page पर आपको Application Number पर टिक करने नीचे दिए फॉर्म मेंजा अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरनी है।
  • इसके बाद Verification Code डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने कैलेंडर खुल जाएगा।
  • Calendar में से आपको Green रंग की Dates में से कोई एक ऐसी Date चुननी है जिस दिन की आप Driving Licence test Appointment चाहते है। इसके बॉस टेस्ट के लिए समय सिलेक्ट करना है और अंत में दिए Book Test Slot बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके Mobile Number पर एक Security Code आएगा जिसे भरने के बाद आपको Confirm to Book Slot पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने slot booking slip आ जाएगी जिसे आप Print या Download कर सकते है।

DL Application Status Track कैसे करे

अगर आपने Lerner या Permanant Driving Licence के लिए Apply किया है और आप अपनी Applictaion Status Track करना चाहते है तो नीचे दी गयी प्रकिया को फॉलो करे।

  • एप्लीकेशन स्टेटस जानने के लिए आपको सबसे पहले sarathi.parivahan.gov.in (Sarathi Services Page) पर जाना होगा।
  • इस पेज पर आपको Application Status पर क्लिक करना है। जिससे आप Application Status पेज पर पहुच जाएँगे।
  • इस पेज पर आपको Application number, Date of Birth और Captcha code भर कर Submit बटन पर क्लिक करना है। और आपका Driving Licence Application Status Show हो जाएगा।

Sarathi Parivahn Sewa Helpline Contact Details

Sarathi Parivahan Services या Driving Licence से जुडी किसी भी समस्या या हेल्प के लिए आप नीचे दिए गए फ़ोन नंबर पर सपर्क कर सकते है। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सोमवार से रविवार सातो दिन फ़ोन लाइन खुली रहेगी। इसके अलावा नीचे दी गई ईमेल आईडी पर मेल भेजकर भी आप सारथी हेल्पलाइन सेवा से कोई भी सवाल पूछ सकते है।

सारथी परिवहन सेवा से जुड़े सवाल जवाब

Lerner Licence की वैधता कितने दिनों की होती है?

लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस 6 महीनो के वैध होता है। हालाँकि आवेदक LL बनने के 30 दिन बाद ही आप Permanant DL बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते है।

DL Application Approve होने के कितने दिन बाद Licence मिलता है?

ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन स्वीकृत होने के बाद आरटीओ को पूरी करने और लाइसेंस भेजने में कम से कम 45 दिनों का समय लगता है। आप सारथी पोर्टल पर आपनी एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक कर सकते है।

Driving Licence बनवाने के लिए Online Apply कैसे करे

UP, BIhar, Himachal Pradesh, Haryana या किसी भी दूसरी State के नागरिक sarathi.parivahan.gov.in पर DL के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते है। आवेदन की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए ये आर्टिकल पूरा पढ़े।

मित्रो, आज आपने जाना Sarathi Parivahan: Learner & Driving Licence Apply, Slot Booking कैसे करे? सारथी परिवहन पोर्टल पर ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य किसी जानकारी से संबधित सवाल आप कमेंट्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Leave a Comment