E district CG 2024 (छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट) Registration & Login

CG e district Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने प्रदेश की आम जनता के लिए E district CG पोर्टल का निर्माण किया। सीजी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.cgstate.gov.in पर Registration के बाद login करके आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र जैसे डाक्यूमेंट्स के लिए ऑनलाइन आवेदन देने के साथ में आवेदन स्थिति (Application Track) भी देखी जा सकती है। जहा पहले छत्तीसगढ़ के रहने वालो को इन सेवाओ के लिए लोक सेवा केंद्र जाना पड़ता था अब वो काम बिना कही जाए ऑनलाइन ही किये जा सकेंगे।

छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के लांच करने के पीछे सरकार का उद्देश्य लोगो के लिए सरकारी कागजात बनवाने के प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाना था। जिस तरह से पिछले कुछ सालो से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने डिजिटल इंडिया की पहल तेज़ की है जिससे गैस का बिल, बिजली के बिल और सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन के काम ऑनलाइन ही होने लगे है। इस पोर्टल की शुरुआत भी उसी दिशा सरकार द्वारा किया गया सराहनीय कदम है।

CG e district Portal: छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट

छत्तीसगढ़ सरकार ने CG e district Portal की शुरुआत प्रदेश के लिए प्रमाणपत्र, लाइसेंस और राजस्व सेवाएँ पाने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए किया था। आम जनता को पहले जन्म प्रमाण पत्र, शादी रजिस्ट्रेशन, बर्थ सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, कीटनाशक लाइसेंस जैसे कई और डॉक्यूमेंट बनवाने के लिए Lok Seva Kendra chhattisgarh जाना पड़ता था। वही पर आवेदन और एप्लीकेशन स्थिति जानने के प्रक्रिया पूरी होती थी। पर जब से छत्तीसगढ़ इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल बना है ये सब काम ऑनलाइन ही किये जाने लगे है।

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप विभिन्न सेवाओ के लिए आसानी से आवेदन दे सकते है। अगर आपके पास स्मार्टफोन या कंप्यूटर नहीं है तो आप lok seva kendra cg की जगह अपने पास के किसी भी CSC Center में जाकर भी व्यक्तिगत दस्तावेजों और सेवाओ के लिए आवेदन कर सकते है। इस पोर्टल के बनने से छत्तीसगढ़ के निवासियों को अब अपने डाक्यूमेंट्स बनवाने के लिए सरकारी विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वो अब घर बैठे ही बिना अपना टाइम ख़राब किये आसानी से डाक्यूमेंट्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

E district chhattisgarh पर मिलने वाली सेवाएं

छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आप तीन तरह की सेवाओं के लिए अप्लाई कर सकते है। ये सेवायें है Certificate Services, License Services और Revenue Services. इस पोर्टल की वेबसाइट पर ये सभी सेवाओं की लिस्ट आप नीचे देख सकते है।

प्रमाणपत्र सेवाएं (Certificate Services)

E district CG पोर्टल पर राज्य की आम जनता अपने नीचे दिए प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

  • मूल निवासी प्रमाण पत्र (Domicile certificate)
  • विवाह पंजीकरण (Marriage registration)
  • शादी प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate) और पंजीकरण
  • मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार
  • आय प्रमाण पत्र (income certificate)
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र
  • अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र
  • ई-कोर्ट केस पंजीकरण
  • सरकारी स्कूल के लिए स्थानांतरण प्रमाण पत्र

लाइसेंस सेवायें (License Services)

अगर आप किसी काम या बिज़नेस के लिए लाइसेंस बनवाना चाहते है तो इस पोर्टल पर निम्नलिखित व्यवसाओं के लिए लाइसेंस बनवा सकते है।

  • कृषि उर्वरक लाइसेंस (Agriculture Fertilizer License)
  • बागवानी – नया बीज लाइसेंस
  • कीटनाशक का लाइसेंस
  • बीज लाइसेंस का नवीनीकरण (Seed license Renewal)
  • व्यापार लाइसेंस
  • डीलर लाइसेंस का नवीनीकरण
  • खाद्य रजिस्ट्री
  • निर्माता लाइसेंस का नवीनीकरण (Manufacturers License Renewal)
  • वन उत्पाद के लिए खुदरा बिक्री की मंजूरी के लिए आवेदन
  • आयुष स्थायी पंजीकरण फॉर्म

राजस्व सेवाएं (Revenue Service)

सीजी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आप विभिन्न राजस्व सेवाओं के लिए भी एप्लीकेशन सबमिट करवा सकते है। उपलब्ध सेवाएं निम्नलिखित है।

  • केरोसिन मर्चेंट लाइसेंस एप्लीकेशन
  • खिलाड़ियों और संस्थानों के लिए वित्तीय सहायता
  • कोर्ट ऑर्डर सर्टिफिकेट
  • पांच लाख से कम राजस्व सेवाएं
  • पट्टे के लिए राजस्व सेवाएं
  • गैर-डिजिटलीकृत प्रतिलिपि आवेदन

राजस्व सेवाओं से जुड़े लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन देने के बाद, प्रक्रिया पूरी होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है।

E district CG Registration & Login कैसे करे

CG e district की ऑफिसियल वेबसाइट पर किसी भी Certificate या Licence के लिए Online Apply या Status Track करने के लिए आपको Registration और Login करना जरुरी होता है।

  • पंजीकरण के लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन में इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने e district portal का homepage खुल जाएगा। होमपेज पर लॉगिन विकल्प के नीचे आपको नागरिक पर क्लिक करना है। वो आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
E district CG Registration
  • अब आपके सामने Login Page खुल जाएगा। Login के लिए आपका पहले Registration होना होना जरुरी है। जिसके लिए आपको इस पेज के अंत में दिए ‘Click Here For New Registration’ पर क्लिक कर देना है।
CG e district Registration
CG e district login
  • आपकी स्क्रीन पर Citizen Registration पेज खुलेगा अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड और अंत डिटेल भरने के बाद अंत में दिए सहेजे बटन पर क्लिक कर देना है।
छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट
  • ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप लॉग इन कर सकते है।

जाने: CG School Portal पर Online Study कैसे करे

छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पर ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

  • e district cg portal पर Login के बाद छत्तीसगढ़ के निवासी Documents और Licence बनवाने के लिए online apply कर सकते है।
  • Login करने के बाद आपको फिर से वेबसाइट के होमपेज पर जाना है। वह पर नीचे सेवाएं में प्रमाण पत्र, लाइसेंस और राजस्व सेवाओं के विकल्प दिहाई देंगे।
E district chhattisgarh पर मिलने वाली सेवाए
  • जिस भी डॉक्यूमेंट या लाइसेंस के लिए आपको आवेदन करना है उस विकल्प पर करे। उदहारण के लिए हमें आय प्रमाण पत्र बनवाना है तो प्रमाण पत्र पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने प्रमाण पत्र सेवाओं के नाम खुल जाएंगे। जिसमे से आपको उस सेवा के आगे दिए विवरण पर क्लिक करना है जिसके लिए आवेदन करना है।
lok seva kendra cg
lok seva kendra cg
  • अब आपको आगे मांगी गयी सभी डिटेल भरनी है और मांगे गए डॉक्यूमेंट स्कैन करके वहा पर अपलोड कर देने है।
  • एप्लीकेशन सबमिट करते ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Chhattisgarh e district application track कैसे करे

  • छत्तीसगढ़ के इस सरकारी पोर्टल पर किसी भी सेवा के लिए ऑनलाइन अप्लाई के लिए उसकी स्थिति जानने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट www.edistrict.cgstate.gov.in पर जाना है।
  • वहा पर आपके नीचे की तरह आवेदन की स्थिति की जांच करे नाम से विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करे।
edistrict cgstate gov in
  • अब Track Application नाम से पेज खुलेगा जिसमे दिए गए बॉक्स में Application Reference number डालकर नीचे दिए search बटन पर क्लिक करे।
Chhattisgarh e district application track
  • अब आपके सामने आपके किये गए आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

E district CG Helpline Number & Email

अगर फिर भी आपको इस पोर्टल पर दी गयी किसी भी सेवा के लिए कोई हेल्प चाहिए तो आप नीचे दी गयी ऑफिसियल हेल्पलाइन नंबर और ईमेल पर संपर्क कर सकते है।

दोस्तों हमें उम्मीद है हमारे इस लेख से आपको CG E district Registration & Login से जुडी सभी जानकारी मिल गयी होंगी। छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट से संबधित कोई भी सवाल आप कमैंट्स के जरिए हमसे पूछ सकते है।

Leave a Comment