Him Care Card Scheme Apply & Renewal 2024: हिम केयर कार्ड योजना

हिम केयर योजना की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के उन लोगो के की गई थी जो अपना इलाज कराने में आर्थिक रूप से असमर्थ है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा किया जाता है जिसके बाद को प्रदेश में अधिकतर हस्पतालो में कैशलेस फ्री इलाज करवा सकते है। Him Care Scheme के अंतर्गत Smart card बनाया जाता है जिसको दिखाकर हॉस्पिटल में मेडिकल सेवा ली जा सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको Him Care Scheme Registration, Eligibility, Hospital List और Him Card Renewal और Fees से जुडी सभी जरुरी जानकरी देंगे।

भारत में मेडिकल ट्रीटमेंट कितना महंगा है ये हम सब जानते है। एक गरीब परिवार के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल से मेडिकल सेवा ले पाना बहुत मुश्किल बन जाता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के आम नागरिको के लिए हिम केयर के नाम से स्कीम बनाई। इस योजना के पात्र परिवार हिम कार्ड बनवाकर प्रदेश के हॉस्पिटल से बिना पैसे दिए इलाज करवा सकते है।

हिम केयर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन और हिम कार्ड रिन्यूअल हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाइटी की ऑफिसियल वेबसाइट www.hpsbys.in पर किया जा सकता है। इस वेबसाइट से आप अपना हिम कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है। हिम कार्ड से संबधित सेवाओं को इस्तेमाल करने की पूरी जानकारी हम आगे आपको देंगे।

हिम केयर कार्ड योजना: Him Care Card Scheme

हिमाचल प्रदेश के लोगो के लिए हिम केयर योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के जरिए पात्र परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों का Health Insurance किया जाता है। इस स्वास्थ्य बीमा का प्रीमियम 5 लाख होता है। जिसका मतलब लाभार्थी परिवार 5 लाख रूपए तक का मेडिकल ट्रीटमेंट हॉस्पिटल से ले सकते है। हिमाचल प्रदेश के जो नागरिक आयुष्मान भारत योजना के पात्र नहीं होते, वो हिम केयर स्कीम के अंतर्गत बीमा लाभ ले सकते है।

हिम कार्ड योजना एक परिवार के अधिकतम 5 लोगो को ही बीमा कवर देती है। जिन परिवार में 5 से अधिक मेम्बर है उन्हें दूसरे Him Card के लिए आवेदन करना होगा। Him Card Health Insurance Scheme का लाभ उठाने के लिए हिमाचल प्रदेश के नागरिक ऑनलाइन आवेदन hpsbys.in पर कर सकते है। आपका आवेदन स्वीकार होने के बाद आपको हिम कार्ड मिल जाएगा जिसके जरिए वेबसाइट पर जारी की गयी हॉस्पिटल लिस्ट में से अपने एरिया के हॉस्पिटल पर कैशलेस ट्रीटमेंट ले सकते है।

इस स्कीम के लाभार्थी को हर साल एक निश्चित शुल्क भी देना होता है। जो लाभार्थी की केटेगरी के अनुसार 0 रूपए से 1000 रूपए तक हो सकता है। किस श्रेणी के नागरिको को कितनी फीस देनी होगी और हिम केयर कार्ड एलिजिबिलिटी क्या है ये आप आगे डिटेल में जानेंगे।

Him Card क्या होता है?

हिमाचल प्रदेश के इच्छुक नागरिक जो हिम केयर स्कीम के लिए आवेदन करते है। उनका जब आवेदन स्वीकार हो जाता है है तो उनका हिम कार्ड बन जाता है। अपने हिम कार्ड को लाभार्थी हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाइटी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते है। इस कार्ड के जरिए लाभार्थी पैनल हॉस्पिटल में जाकर फ्री में अपना इलाज करवा सकते है। हिम कार्ड में आपकी बीमा पॉलिसी से जुडी डिटेल होती है। आपको हॉस्पिटल में जाकर बस अपना हिम कार्ड दिखाना है और उसके बाद आपके इलाज का खर्चा हिमाचल प्रदेश सरकार उठाती है।

हिम कार्ड योजना पात्रता: Him Care card Eligibility

  • लाभार्थी हिमाचल प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभार्थी पहले से आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग से होना जरुरी है।

उपर दी गयी हिम केयर कार्ड एलिजिबिलिटी के अलावा लाभार्थी नीचे दी गए वर्गों में से किसी एक से होना चाहिए।

  • बीपीएल श्रेणी के परिवार
  • विकलांग
  • आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका
  • 70 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्ग
  • आशा वर्कर
  • मनरेगा कार्यकर्ता
  • रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर
  • मिड डे मील कर्मचारी
  • संविदा कर्मचारी
  • दैनिक वेतन पाने वाले कर्मचारी
  • एकल महिला

HIM Card Scheme के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

श्रेणीजरुरी डाक्यूमेंट्स
बीपीएलअंतिम एक महीने के अंदर पंचायत सचिव द्वारा सत्यापित की गई BPL certificate की कॉपी
मनरेगा कार्यकर्त्तामनरेगा में 50 दिन की मजदूरी का प्रूफ
एकल महिला (Single Woman)विधवा, तलाकशुदा या अविवाहित प्रमाण पत्र संबधित बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी द्वारा
विकलांग लाभार्थीस्थाई विकलांगता प्रमाण पत्र (40% से अधिक)
70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गAge Proof
रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडरअंतिम 1 महीने का पंजीकरण प्रमाण पत्र (MC, NP या Executive Officer द्वारा सत्यापित)
आशा वर्करब्लाक मेडिकल ऑफिसर द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र
आंगनबाडी कार्यकर्ताबाल विकास कार्यक्रम अधिकारी द्वारा दिया प्रमाण पत्र

हिम केयर कार्ड योजना के लिए प्रीमियम

केटेगरीप्रीमियम (देय राशि)
बीपीएल परिवार, मनरेगा कर्मचारी और रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर0 (कोई फीस नहीं)
विकलांग, बुजुर्ग, एकल महिला, आंगनबाडी वर्कर, आशा वर्कर, संविदा कर्मचारी365 रूपए सालाना
लो लोग जो उपर दी गयी दोनों केटेगरी से नहीं है। और ना कोई सरकारी नौकरी करते1000 रूपए सालाना

हिम केयर कार्ड कैसे बनाए: Apply for Him Care Card

हिमाचल प्रदेश के नागरिक हिम केयर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन Himachal Pradesh Health Insurance Scheme Society की ऑफिसियल वेबसाइट www.hpsbys.in पर कर सकते है। आपका आवेदन स्वीकार होने के बाद ही आपका हिम कार्ड बन पाएगा जिसके जरिये आप 190 से जायदा हॉस्पिटल से कैशलेस ट्रीटमेंट ले सकते है। ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए आसान स्टेप फॉलो करे।

  • आपको सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना है।
  • अब वेबसाइट के होमपेज पर दिए ‘ONLINE HIMCARE ENROLLMENT‘ पर क्लिक करना है।
Him Care Card Scheme Online Apply
Him Care Scheme
  • अब आपकी स्क्रीन पर Online Enrollment Under HIMCARE Scheme नाम से एक पेज खुलेगा जिसमे दिए पहले बॉक्स में आपको अपना हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड नंबर भरना है।
हिम केयर कार्ड कैसे बनवाए
हिम केयर कार्ड बनवाए
  • अगले बॉक्स में आपको फिर से अपना राशन कार्ड डालना है। जिसके बाद अंत में दिए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने Him Care Registration Form खुल जाएगा जिसमे आपको अपना पूरा पता, राशन कार्ड नंबर, सोशल ग्रुप टाइप और केटेगरी इत्यादि भरनी है।
Him Care Registration Form Fees
Him Care Registration
  • इसके बाद आपको जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना।
  • इस तरह आपके हिम केयर योजना आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी होगी।

HimCare Enrollment Status Check कैसे करे

आपने हिम केयर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन दे दिए है और अब आप जानना चाहते है की आपक आवेदन की स्थिति क्या है तो आप नीचे दिए स्टेप्स को दोहराए।

  • अपना आवेदन स्थिति जानने के लिए फिर से ऑफिसियल वेबसाइट hpsbys.in को अपने कंप्यूटर में खोले।
  • वेबसाइट के मेनू ऑप्शन में Himcare Enrollment पर क्लिक करे, उसके बाद खुले विकल्पों में से HimCare Enrollment Status पर क्लिक करे।
HimCare Enrollment Status Check करे
HimCare Enrollment
  • अब आपके सामने Check HIMCARE Fresh Application Status नाम से पेज ओपन होना जिसमे दिए बॉक्स में आपको अपना Application Reference No या Ration Card number भरना है और Search Button पर क्लिक कर देना है।
हिमाचल प्रदेश बीमा योजना आवेदन स्थिति
  • अब आपके सामने आपके हिम कार्ड आवेदन की स्थिथि दिखाई दे जाएगी।

HimCare Card Downlaod कैसे करे

  • आपका हिम केयर आवेदन स्वीकार हो चूका है तो आप अपना Him Card Download Online कर सकते है। इसके लिए आपको फिर से ऑफिसियल साईट hpsbys.in को ओपन करना है।
  • वेबसाइट पर नीचे की तरफ आपको Download Him Card बटन पर क्लिक करना है।
Him Card Download Online
Him Card Download
  • अब आपकी स्क्रीन पर Download And Print HIMCARE Card नाम से पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर दिए पहले ऑप्शन Search By के सामने दिए बॉक्स में दिए विकल्पों Himcare Number, Ration Card और Aadhaar में से कोई एक चुनना है जिससे भी आप अपना हिम कार्ड डाउनलोड करना चाहते है।
हिम कार्ड डाउनलोड कैसे करे
  • नीचे दिए स्क्रीनशॉट में हमने Ration Card Select किया है तो हम उसके आगे दिए बॉक्स में राशन कार्ड भरेंगे।
  • इसके बाद आपको अंत में दिए Search बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने HIm Card आ जाएगा।
  • डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप अपना हिम कार्ड डाउनलोड कर पाएँगे।

Him Care Card Scheme Renewal कैसे करे

हिमाचल प्रदेश के वो लाभार्थी जो हिम केयर बीमा योजना का लाभ ले रहे है और पहले से हिम कार्ड धारक है उन्हें एक समय बाद Card Renew करवाना होता है। Him Card Expired होने के बाद Renew करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को दोहराए।

  • हिम केयर कार्ड रिन्यूअल करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
Him Care Card Scheme Renewal
Renewal of Card
  • वेबसाइट पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आपको ‘Renewal of Cards‘ पर क्लिक कर देना है।
  • नए खुले पेज पर Himcare no के आगे दिए बॉक्स में अपना हिम केयर नंबर डालना है और उसके आगे दिए Search बटन पर क्लिक कर देना है।
  • सर्च बटन पर क्लिक करने पर आपके हिम कार्ड की डिटेल सामने आ जाएगी, जहाँ से आप अपना Expired Card Renew कर पाएँगे।

हिम केयर कार्ड रिन्यूअल स्टेटस चेक कैसे करे

  • आप अपने Expired Him Card को Renew कराने के आवेदन दे चुके है और ये जानना चाहते है कि आपका हिम केयर कार्ड रिन्यूअल हुआ है या नहीं? ये आप ऑनलाइन ही चेक कर सकते है।
  • इसके लिए आपको फिर से हिम केयर स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • वेबसाइट के पहले पेज पर आपको ‘Renewal Application Status‘ बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने ‘Check HIMCARE Renew Application Status’ नाम से पेज खुलेगा।
Renewal Application Status
  • इस पेज पर दिए बॉक्स में आपको अपना हिम कार्ड नंबर भरना है Search बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस आ जाएगा।

Him Care Hospital List Search कैसे करे

इस बीमा योजना के लाभार्थी प्रदेश के कौन से हॉस्पिटल से कैशलेस ट्रीटमेंट ले सकते है ये सवाल बहुत से लोगो का रहता है। दोस्तों प्रदेश के 190 से अधिक हॉस्पिटल में आप अपने हिम कार्ड से फ्री ट्रीटमेंट ले सकते है। अपने एरिया के पैनल हॉस्पिटल सर्च करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स दोहराए।

  • हिम केयर कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट सर्च करने के लिए https://www.hpsbys.in/ वेबसाइट पर जाए।
  • वेबसाइट होमपेज पर दिए बटन View Hospital पर क्लिक करे।
  • अगले पेज पर Search District के आगे दिए बॉक्स में अपने जिले का चुनाव करे।
Him Care Hospital List Search Online
Him Care Hospital Search
  • अगले विकल्प Search Speciality के सामने दिए बॉक्स में से Speciality सिलेक्ट करे।
  • अब आखिर में दिए Search बटन पर क्लिक करने पर हॉस्पिटल लिस्ट नाम के साथ दिखाई दे जायगी।
  • हॉस्पिटल के नाम पर क्लिक करके आप हॉस्पिटल की डायरेक्शन भी देख सकते है।

Him Care Helpline Contact Details

हिमाचल प्रदेश हिम केयर कार्ड योजना से सम्बधित सभी डिटेल हमने आपको उपर बता दी है। इसके अलावा Him Care Card Scheme से जुडी किसी भी और मदद या सवाल के लिए नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी पर सम्पर्क कर सकते है।

  • Him Care Toll Free Number: 18001021142
  • Preauthorization & claims: 9311407574
  • पॉलिसी से जुडी जानकारी: 9418484963
  • ईमेल आईडी : [email protected]

दोस्तों आज आपने जाना हिम केयर कार्ड स्कीम क्या है – Him Care Card Download, Renewal कैसे करे? हम आशा करते है आपको हिम कार्ड बीमा स्कीम से जुडी पूरी जानकारी मिल गई होगी। ये आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले

Leave a Comment