X

[Login] शाला दर्पण पोर्टल Raj Shala Darpan Portal School Staff Login

Shala Darpan Portal Rajasthan: शाला दर्पण राजस्थान सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय दवारा बनाया गया पोर्टल है। इस पोर्टल का निर्माण राजस्थान में शिक्षा स्तर को और बेहतर बनाने के लिए किया गया था। शाला दर्पण का उद्देश्य राज्य के स्कूलों के शिक्षकों, छात्रों और उनके अभिवावको के लिए स्कूल और पढ़ाई से जुडी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराना है। Shala Darpan Portal की Official Website rajshaladarpan.nic.in पर Student, Staff Teachers, Login, School Staff Search जैसी की शिक्षा संबधित जानकारी और सेवाओ का लाभ ऑनलाइन ले सकते है।

शाला दर्पण पोर्टल राजस्थान rajshaladarpan.nic.in

राजस्थान शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों से संबधित सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए शाला दर्पण पोर्टल की शुरुआत की। पोर्टल की वेबसाइट पर छात्रों के साथ सभी टीचर्स, स्कूल में काम कर रहे सभी कर्मचारियों की सभी जानकारी भी मुहया कराई गयी है। जिससे छात्र और उनके अभिवावक जब चाहे कोई भी जानकारी घर बैठे ले सकते है।

अब राजस्थान के किसी भी अभिवावक के लिए अपने बच्चो की रिपोर्ट पाना बड़ा सरल हो गया है। शाला दर्पण पर जाकर वो अपने बच्चे की रिपोर्ट और पढाई से जुडी अन्य जानकारी ऑनलाइन ही ले सकते है। स्टाफ और स्कूल की तरह से होने वाली किसी भी तरह की धोखेबाज़ी को रोकने के लिए वेबसाइट पर सभी माध्यमिक और प्राथमिक स्कूल के कर्मचारियों के नाम के साथ उनकी फोटो भी डाली गयी है।

Shala Darpan Portal Key Info

पोर्टल का नामशाला दर्पण पोर्टल
विभाग राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग/राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद
राज्य राजस्थान
लाभार्थी राजस्थान के छात्र, शिक्षक और अभिवावक
मुख्य उद्देश्यराज्य के छात्रो, अभिवावकों और शिक्षको के लिए जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराना
ऑफिसियल वेबसाइट www.rajshaladarpan.nic.in

शाला दर्पण पर Students, Staff, School की संख्या

Schools on Shala Darpan Portal

प्राथमिक विद्यालय47656
माध्यमिक विद्यालय17345
संस्कृत और अन्य स्कूल4400+
कुल विद्यालयों की संख्या72040

Students on Shala Darpan Portal

प्राथमिक छात्र3155560
माध्यमिक छात्र5714822
संस्कृत और अन्य छात्र367178
कुल छात्रो की संख्या9237560

Staff on Shala Darpan Portal

प्राथमिक टीचर169313
माध्यमिक टीचर246640
संस्कृत और अन्य टीचर11187
कुल टीचर की संख्या427140

शाला दर्पण पोर्टल के फायदे और सुविधाए

राजस्थान राज्य के वो सभी नागरिक शालादार्पण योजना के लाभ ले सकता है जो शिक्षा ले रहे है या फिर अपने बच्चो की बेहतर शिक्षा चाहते है। इस पोर्टल के लाभ और सुविधाए निमिन्लिखित है।

  1. शाला दर्पण वेबसाइट पर राजस्थान के नागरिक छात्रों, अध्यापको और शिक्षा कार्यालय से जुडी सभी जानकारी ऑनलाइन कही से भी पा सकते है।
  2. माता पिता अपने बच्चो की शिक्षा रिपोर्ट ऑनलाइन ही देख सकते है। जिससे उन्हें बार बार स्कूल नहीं जाना पड़ता और उनके समय की बचत होती है।
  3. rajshaladarpan.nic.in पर सभी विद्यालयों के स्टाफ और योजनाओं की सही जानकारी रहती है जिससे स्कूल और अभिवावकों के बीच पारदर्शिता बढ़ जाती है।
  4. School Staff Shala Darpan Portal पर Login के बाद कई अहम जानकारी देख सकते है जिससे उन्हें काफी मदद मिल जाती है।
  5. इस पोर्टल पर कई ऐसे नयी सुविधाए और योजनाए चलाई जाती है जिससे राजस्थान के छात्रो को बेहतर शिक्षा मिल सके।

Raj Shala Darpan Portal Login कैसे करे

शाला दर्पण पोर्टल का निर्माण Students, Parents के साथ में School Staff के लिए भी किया था, जिससे वो अधिकतर डाटा ऑनलाइन ही देख सकते है। इस पोर्टल पर शिक्षा सबधित पूरा लाभ लेने के लिए लॉग इन की जरुरत पड़ती है। Shala Darpan School Login के बाद आप वेबसाइट पर उपलब्ध सभी सेवाओ का लाभ ले पाएंगे। लॉग इन के लिए नीचे दिए स्टेप्स का पालन करे।

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में शाला दर्पण की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही दाई तरफ Login का विकल्प आपको दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
shala darpan
  • अब आपके सामने Integrated ShalaDarpan Rajasthan के नाम से पेज ओपन होगा। जिसमे Login Form दिखाई देगा।
  • वहां पर आपको अपना Login Name, Password और Captcha code डालकर नीचे दिए Log in बटन अपर क्लिक कर देना है।
shala darpan login
  • शाला दर्पण पर लॉगइन के बाद आप स्कूल, स्टाफ और छात्र शिक्षा से संबधित सभी जानकारी देख पाएंगे।

जाने: Gyan Sankalp Portal क्या है?

Integrated Shala Darpan पर School Search कैसे करे

  • राजस्थान शिक्षा विभाग के इस पोर्टल पर आप सभी स्कूलों की लिस्ट भी देख सकते है। जिसके लिए आपको Shala Darpan Portal पर जाना है।
  • होमपेज पर ऊपर बायीं तरफ दिए मेनू बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद खुले विकल्पों में से School in Rajasthan पर क्लिक करे।
  • School in Rajasthan पेज पर आपको पहले School Type चुनना है। अब आपके सामने District List खुल जाएगी, जिसके आगे उस जिले में कुल स्कूल की संख्या भी दिखाई देगी।
  • इस लिस्ट में से आपको जिले का नाम चुनना है। इसके बाद ब्लाक लिस्ट आएगी जिसमे से ब्लाक का चुनाव करिए, जिस ब्लाक में पड़ने वाले स्कूल की सूची आपको देखनी है।
  • जैसे ही आप ब्लाक पर क्लिक करेंगे, आपकी स्क्रीन पर उस ब्लाक के सभी स्कूल दिखाई देंगे।

School, Student और Staff Report कैसे देखे

भारत में सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में किसी भी संगठन के लिए सूचना प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण बन गया है। शाला दर्पण राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा चलाया गया एक ऐसा डेटाबेस प्रबंधन पोर्टल है जहा पर राज्य के शिक्षा कार्यालयों और सरकारी विद्यालयों की जानकारी ऑनलाइन ही मिल जाती है। Shala Darpan पर Search School और School, Student, Staff Report जैसी जानकारी आप देख सकते है।

  • आपको फिर से शाला दर्पण की ऑफिसियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाना है।
  • होमपेज पर आपको नीचे जाकर Citizen Window विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करे। आप सीधा इस लिंक पर क्लिक करके भी Citizen Window पेज पर जा सकते है।
  • अब आपके सामने इस पोर्टल पर शिक्षा संबधित सभी जानकारी के विकल्प दिखाई देंगे।
  • Search School, Student Reports, Staff Reports और School Reports के ऑप्शन पेज पर दिखेंगे।
  • अब आपको इनमे से जिसकी भी जानकरी ऑनलाइन देखनी है उस पर क्लिक करे। आगे की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप पूरी जानकारी देख सकते है।

हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी

हमें उम्मीद है State Yojana पर शाला दर्पण पोर्टल से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ शेयर कर दी है। फिर भी अगर आपको इस पोर्टल पर किसी जानकारी को देखने या किसी और तरह की कोई परेशानी आ रही है तो पोर्टल के ऑफिसियल हेल्पलाइन नंबर या ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते है।

  • हेल्पलाइन नंबर: 91-141-2700872, 91-0141-2711964
  • ईमेल आईडी: rajssashaladarshan@gmail.com

जाने : Rajiv Gandhi Career Portal के फायदे

Shala Darpan Rajasthan FAQs

शाला दर्शन पोर्टल किसके लिए बनाया गया है?

इस पोर्टल को राजस्थान के नागरिको के लिए बनाया गया जो स्कूल और शिक्षा संबधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

पोर्टल पर कौन सी जानकरी ऑनलाइन उपलब्ध है?

राजस्थान सरकार के इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर राज्य के सभी विद्यालयों के सूची, छात्र रिपोर्ट, स्टाफ रिपोर्ट और स्कूल रिपोर्ट जैसे जानकारी उपलब्ध है।

Shaala Darpan App कहां से Download करे?

शाला दर्पण एप्लीकेशन पर आप स्कूल, छात्रो और अध्यापको से जुडी जानकारी अपने मोबाइल पर ही दे सकते है। इस एप्प को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है।

Categories: Rajasthan