X

Digital Gramin Seva – CSC Kendra Login & Registration

Digital Gramin Seva Kendra: भारत में जब से डिजिटल इंडिया की मुहीम शुरू हुई है सरकार ने अधिकतर सरकारी सुविधाओ और डाक्यूमेंट्स बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने पर जोर दिया है। डिजिटल ग्रामीण सेवा एक CSC Center की तरह ही काम करता है जिससे गाँव के लोगो को ध्यान में रखकर बनाया गया है। डिजिटल ग्रामीण पोर्टल कई तरह के व्यक्तिगत दस्तावेज़ बनवाने और बैंकिंग जैसे कई फाइनेंसियल सुविधाओ को ऑनलाइन इस्तेमाल करने के लिए किया जा सकता है। आगे digitalgraminseva.in पर Login, Registration, App, Services और commission के बारे में जानेंगे।

गाँव में आपकी पहले से कोई दुकान है या फिर आप एक कॉमन सर्विस सेंटर खोलना चाहते है तो डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र एक बढ़िया विकल्प है। जिसके जरिए आप लोगो तक बैंकिंग और सरकारी सेवाएँ ऑनलाइन पहुचाकर, कमीशन के रूप में पैसे भी कमा सके। इस CSC Center को खोलने के लिए आपको पहले ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसे आप ऑनलाइन ही बिना कही जाए कर सकते है।

Digital Gramin Seva क्या है?

डिजिटल ग्रामीण सेवा भारत की एक प्राइवेट कंपनी है जो मुम्बई में स्थिति है। ये एक तरह का CSC Center है जहा पर दूसरे कॉमन सर्विस सेंटर के तरह कई सरकारी काम ऑनलाइन हो सकते है सरकारी डाक्यूमेंट्स बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई के साथ में, इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर कई बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

आज के इस डिजिटल युग में हर छोटे गाँवों तक भी इंटरनेट की सुविधा पहुंच गयी है। बैंकिंग सेवाओं के इस्तेमाल से लेकर, बिल भुगतान और सरकारी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन जैसे सब काम ऑनलाइन ही होने लगे है। ऐसे समय में ग्रामीण इलाके के लोगो के लिए ये डिजिटल पोर्टल एक व्यवसाय के रूप में भी अपनाया जा सकता है।

डिजिटल ग्रामीण पोर्टल पर कोई भी अपना बैंक अकाउंट ओपन कर सकता है। आमतौर पर बैंक खाता खुलवाने के लिए बैंक जाना पड़ता है जिसमे काफी समय व्यर्थ हो जाता है। पर यहाँ पर आप online bank account open करवा सकते है। इसके बाद बैंक से आपके एड्रेस पर bank passbook, atm card के साथ में अन्य डॉक्यूमेंट भी मिल जाते है। आम नागरिक इस पोर्टल के जरिए Yes Bank, SBI, RBL, Kotak और Axis Bank में खाता खुलवा सकते है।

योजना का नाम डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र
कंपनी का नामIMOC Digital Service Private Limited
उद्देश्यबैंकिंग और सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराना
लाभार्थीगावों के लोग
ऑफिसियल वेबसाइटwww.digitalgraminseva.in

डिजिटल ग्रामीण सेवा पर मिलने वाली सेवाएँ

Banking Services (बैंकिंग सेवाएं)

  • Bank Account Open
  • Prepaid Card Online Apply
  • Loan Apply
  • Micro ATM
  • Hitachi ATM
  • CSP Apply
  • ATM Machine (Android)
  • KIOSK Banking

Value Added Services

  • Mobile Recharge
  • Money Transfer
  • Aadhaar Enabled Payment System (AEPS)
  • Credit Card Bill Payment
  • Insurance Enrollment
  • Insurance Bill Payment
  • LIC Bill Payment Online
  • Bharat Bill Payment System (BBPS)

Government Documents

  • Voter ID Card
  • Passport
  • Pan Card (NSDl)
  • Pan Card (UTI)
  • Income Certificate
  • Domicile Certificate
  • Birth and Death Certificate
  • Food License Enrollment
  • Caste Certificate
  • Disability Certificate
  • White Label
  • Driving License

GST & Travel Services

  • New GST Registration
  • Company Registration
  • GST Return
  • TDS
  • Flight Booking
  • Bus Booking
  • IRCTC
  • Hotel Booking

Digital Gramin Seva Login & Registration

भारत का कोई भी नागरिक ग्रामीण ग्रामीण सेवा केंद्र के जरिए काफी पैसे कम सकते है। इस पोर्टल के जरिये कमाई लोगो तक सेवाएँ पंहुचा कर की जा सकती है। उदहारण के लिए किसी को मोबाइल रिचार्ज करवाना है, फिर किसी को पैसे भेजने है या फिर पैन कार्ड बनवाना है है तो आप उनके ये सब काम इस सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के जरिए कर सकते है।

पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको ग्रामीण सेवा पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ही लॉगिन करके ही आप इन सब सेवाओं को लोगो तक पंहुचा सकते है। चलिए आगे जानते है पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया।

पंजीकरण के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

Digital Gramin Seva Center खोलने के लिए आवेदक को जरुरी कागजात नीचे दिए गए है। जिन्हें आपको रजिस्ट्रेशन के साथ जमा कराने होंगे।

  • दुकान का प्रमाण
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आवेदन करने वाले का पैन कार्ड

इन सभी डाक्यूमेंट्स के साथ आपको नीचे दी गयी पंजीकरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन ही पूरा करना है।

  • सर्वप्रथम आपको Digital Gramin Seva की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। वहां पर आपको उपर मेनू में दिए विकल्प Registration पर क्लिक करे।
Digital Gramin Seva
  • अब आपके सामने Sign Up पेज खुलेगा जिसमे एक Registration Form दिखाई देगा जिसे आपको भरना है।
  • इस फॉर्म में आपको Shop name, owner name, mobile number, email id, state, city, aadhar card number, pan card number और shop address की जानकारी भरनी है।
Gramin Seva Registration
  • इसके बाद आपको Registration Type का चुनाव करना है। Zone, Head, Master Distributor, Distributor और Retailer, 4 टाइप के रजिस्ट्रेशन विकल्प वहां पर होंगे .आपको अपनी जरुरत के हिसाब से सही विकल्प चुनना है।
  • अब अंत में दिए सबमिट बटन कर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट हो जाएगा।

डिजिटल ग्रामीण सेवा पर लॉग इन कैसे करे

पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाती है। इसके बाद डिजिटल ग्रामीण सीएससी पर लॉग इन करने के बाद ही आप इस पोर्टल की सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर पाएँगे।

  • Digital Gramin Seva CSC पर Login करने के लिए आपको फिर से ऑफिसियल वेबसाइट https://digitalgraminseva.in/ पर जाना होगा।
  • होमपेज पर ही आपको मेनू में Login का विकल्प मिल जाएगा, जिस पर आप क्लिक करे। नीचे दिए स्क्रीनशॉट में आप लोगिन विकल्प देख सकते है।
  • आपकी स्क्रीन पर अब login पेज खुलेगा जिसमे आपको Registered Username और Password भरना है और उसके नीचे Captcha Code भरके अंत में दिए Login बटन पर क्लिक करते ही आप लॉग इन कर जाएँगे।

Digital Gramin Seva App Download कैसे करे

आप डिजिटल ग्रामीण सेवा की एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करके इस पोर्टल की सभी सुविधाओ का इस्तेमाल अपने मोबाइल फ़ोन पर ही कर सकते है। इस App के जरिये आप कुछ ही समय में registered Retailer या Distributor बन सकते है। आप अपने मोबाइल से ही 100 से अधिक सेवाओं को गाँव के लोगो तक पहुंचा सकते है।

App Download करने के लिए आपको अपने फ़ोन से Google Play Store पर जाना है। यहाँ पर आपको Digital Gramin Seva Banking & Atm services नाम से Application दिखाई देगी। वहां पर Install बटन पर क्लिक करने के बाद app downloading शुरू हो जाएगी जिसे आप अपने phone में install कर सकते है।

Contact Us / Helpline Number

हमें उम्मीद है डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र से जुडी अधिकतर जानकारी आपके साथ शेयर कर दी है। अगर आपके इसके अलावा भी कोई सवाल है तो आप नीचे दिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी के जरिए अपने पोर्टल से जुडी कोई भी मदद मांग सकते है।

  • हेल्पलाइन नंबर: 011-41759898, 41859898
  • व्हाट्सप्प नंबर: +91-8882898989, 8383928391
  • ईमेल आईडी: support@digitalgraminseva.in

दोस्तो State Yojana के इस लेख Digital Gramin Seva Registration & Login? में दी गयी ये जानकारी आपको फायदेमंद लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करे।

Categories: CSC Schemes