X

[digitalgujarat.gov.in] Digital Gujarat Portal Registration & Login

डिजिटल गुजरात पोर्टल गुजरात सरकार द्वारा बनाई गयी एक ऐसी वेबसाइट हैं जहां पर गुजरात के नागरिक, सरकार की चलाई गई अनेक योजनाओं और सुविधाओं का फायदा ऑनलाइन ही ले सकते है। Digital Gujarat Scholarship, New Ration Card, Domicile Certificate और Income Certificate जैसे कई सेवाओं के लिए भी अब Official Website www.digitalgujarat.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। चलिए आगे विस्तार से जानते हैं Digital Gujarat Portal Registration और Login कैसे करे।

इस पोर्टल की शुरुआत सरकार ने गुजरात निवासियों के लिए किया है। यहाँ पर सभी नयी गवर्मेंट स्कीम के साथ में पुरानी योजनाओं के बारे में जानकारी भी आपको मिल जाएगी। जहाँ पहले गुजरात के नागरिको को कोई नया डॉक्यूमेंट बनवाने या पुराने किसी दस्तावेज़ में कोई सुधार करवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते। अब वो सब काम ऑनलाइन डिजिटल गुजरात पोर्टल पर घर बैठे किये जा सकते है।

Digital Gujarat Portal @ digitalgujarat.gov.in

पिछले कुछ सालो से भारत में डिजिटलीकरण को काफी तेज़ी से बढ़ावा मिला है। जिसमे अधिकतर कामो को ऑनलाइन करने पर जोर दिया गया। गुजरात की सरकार ने इसी दिशा में डिजिटल गुजरात पोर्टल को लॉंच किया। इसका मुख्य उद्देश्य गुजरात के लोगो सभी सरकारी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराना है। जिससे लोगो के समय और पैसे दोनों की बचत हो सके।

Digital Gujrat Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर कई प्रकार की सेवाओ का लाभ गुजरात के नागरिक ले सकते है। यहाँ पर राज्य के छात्रो के लिए Digital Gujarat Scholarship नाम से सरकार द्वारा चलाई योजना है जिससे राज्य के गरीब छात्र लाभ उठा सकते है। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले पैसो से वो अपनी आगे ही पढाई पूरी कर सकते है। ऐसी ही कई और सेवाओ का फायदा भी गुजरात के निवासी ऑनलाइन ही www.digitalgujarat.gov.in पर ले सकते है।

योजना का नामडिजिटल गुजरात पोर्टल
वेबसाइट भाषाइंग्लिश और गुजराती
लॉंच द्वारागुजरात सरकार
लाभार्थीगुजरात के लोग
मुख्य उद्देश्यगुजरात की पब्लिक को सरकारी सेवाएँ ऑनलाइन उपलब्ध कराना।
वेबसाइटwww.digitalgujarat.gov.in

डिजिटल गुजरात पोर्टल पर मिलने वाले Online Services

  • डिजिटल गुजरात स्कालरशिप (छात्रवृत्ति)
  • नया राशन बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई
  • डुप्लीकेट राशन कार्ड
  • राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम जोड़ना या हटवाना
  • वरिष्ठ नागरिक प्रमाण पत्र (Senior Citizen Certificate)
  • विधवा प्रमाण पत्र
  • निवाश प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)
  • आर्थिक रूप से पिछड़ा प्रमाण पत्र (Backward Certificate)
  • एससी और एसटी प्रमाण पत्र (पंचायत)
  • वाहन पंजीकरण विवरण
  • किसान प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • धार्मिक अल्पसंख्यक प्रमाणपत्र (पंचायत)
  • नए सिनेमा लाइसेंस के लिए आवेदन और पुराने लाइसेंस का नवीनीकरण
  • एसईबीसी प्रमाणपत्र (पंचायत)
  • अनुसंधान छात्रवृत्ति
  • नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट
  • फसल सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण

Digital Gujarat Portal Registration & Login

डिजिटल गुजरात पोर्टल पर किसी भी ऑनलाइन सर्विस के लिए ऑनलाइन अप्लाई या अन्य जानकारी पाने के लिए पहले आपको पोर्पटल पर रजिस्ट्रेशन करना जरुरी होगा। उसके बाद पोर्टल पर लॉगिन के बाद ही आप डिजिटल गुजरात स्कालरशिप, नए राशन कार्ड, निवाश प्रमाण पत्र जैसे सेवाओं के लिए एप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। चलिए नीचे पूरी प्रक्रिया जानते है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में Gujrat Government का Online Portal https://www.digitalgujarat.gov.in open करना है।
Digital Gujarat Portal
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको ऊपर दाई ओर दिए Login पर क्लिक करे। अब आपकी स्क्रीन पर Citizen Login / Registration नाम से पेज खुलेगा, जिस पर दाई तरफ दिए Click for New Registration (Citizen) बटन पर क्लिक करे।
Digital Gujarat Registration
  • अब आपके सामने नए पेज पर Online Registration Form खुल जाएगा। उस फॉर्म में आपको अपना Mobile Number, Email Id, Password इत्यादि डिटेल भरनी है। अब अंत में दिए बटन Save पर क्लिक करना हैं और आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

डिजिटल गुजरात पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे

डिजिटल गुजरात पोर्टल पर किसी भी सर्विस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए पहले आपका यहाँ लॉगिन होना जरुरी है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप डिजिटल पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।

  • Digital Gujarat Login करने के लिए आपको फिर से ऊपर दाई ओर कोने में दिए Login पर क्लिक करना है।
  • Login Form में Login Using के आगे बॉक्स से Mobile number या Email id में से किसी एक को चुनकर नीचे उसे Username में डालना है।
  • इसके बाद Password डालना है और अंत में Captcha code भरना है। और आखिर में दिए Login बटन पर क्लिक करते ही आपके साथ Account Dashboard खुल जाएगा।
Digital Gujarat Login
  • अगर आप किसी भी service के लिए online apply करना चाहते है तो ऊपर दाई तरफ दिए request a new service पाए क्लिक करे। उसके बाद Service का चुनाव करके आगे की प्रक्रिया को पूरी कर सकते है।

जाने: Ikhedut Portal Gujrat Kisan 2023 Yojana

Digital Gujarat Application Track कैसे करे

जब आप गुजरात सरकार के इस पोर्टल पर किसी भी सर्विस के लिए Online Application submit करते है। उसके बाद आप अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक भी कर सकते है।

  1. आपको ऑफिसियल वेबसाइट digitalgujarat.gov.in को खोलना है और फिर वहा पर Login कर लेना है।
  2. Account Dashboard में Check Status पर क्लिक करे। अब आपके सामने आपकी Application का Status आ जाएगा।
  3. अगर वहा पर आपकी Application approved दिखाई दे रहा हैं तो आप अपने उस डॉक्यूमेंट को डाउनलोड भी कर सकते है। जिसके लिए आपको Download Issued Document पर क्लिक करना होगा।

Digital Gujarat App Download कैसे करे

आप गुजरात राज्य के नागरिक है और चाहते हैं सभी G2C Services एक ही जगह तो आप डिजिटल गुजरात मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है। इस एप्प पर आप खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग से जुडी सभी सेवाओ से जुडी पूरी जानकरी आपको मिल जाएगी।

डिजिटल गुजरात एप्प डाउनलोड करने के लिए आपको Google Play Store लिंक पर जाना है। जहाँ पर आपको Install पर क्लिक करते ही app download होनी शुरू हो जाएगी। उसके बाद आपको App को अपने Mobile में Install कर लेना है।

Digital Gujrat Helpline Number

इस पोर्टल पर दी गयी किसी भी सेवा से जुड़े कोई भी सवाल या मदद के लिए आप पोर्टल हेल्प डेस्क के कांटेक्ट नंबर: 18002335500 पर सपर्क कर सकते है।

दोस्तों State Yojana पर दी ये जानकारी Digital Gujarat Portal: www.digitalgujarat.gov.in आपको फायदेमंद लगी हैं तो इसे सोशल मीडिया पर अपने परिजनों और दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे। डिजिटल गुजरात पर Registration या Login से जुड़े अपने कोई भी सवाल आप नीचे कमेंट्स में लिखकर हम से पूछ सकते है। हम जल्दी ही आपके सवालो का जवाब देने की कौशिश करेंगे।

Categories: Gujarat

View Comments (2)

  • I have apply for EV subsidy for purchase for Four wheeler. Application is approved in JUN-23. My application ID_ 2300374679, past three month till date subsidy not credit in this account.

    Please let me knows further process.