RTPS Bihar 2024 Application Status & Certificate Online Apply

भारत में सभी नागरिको के लिए जाति, आय और निवास/आवास प्रमाण पत्र जैसे कुछ ऐसे बेसिक डाक्यूमेंट्स होते है जिनकी जरुरत उन्हें अधिकतर सरकारी और निजी कार्यो के लिए पड़ती है। लोगो को इन सभी दस्तावेजों को बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े, इसके लिए RTPS Bihar (serviceonline.bihar.gov.in) नाम के एक पोर्टल की शुरुआत की है जिस पर Cast, Income और Residence Certificate जैसे Documents बनवाने के लिए Apply Apply करने के साथ में Service Application Track भी किया जा सकता है। इस आर्टिकल में आप RTPS Bihar पोर्टल के फायदे, सुविधाएँ, ऑनलाइन आवेदन और आवेदन स्थिति ट्रैक करने की प्रक्रिया जानेंगे।

आरटीपीएस का हिंदी में पूरा नाम है लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाएँ। जैसा की वेबसाइट के नाम से ही प्रतीत होता है बिहार सरकार ने इस पोर्टल का निर्माण लोगो तक कई अहम् सेवाओं को उनके सीधा घर तक पहुचाने के लिए किया है। बिहार की जनता अब अपने घर से ही अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिए कई महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के साथ कई सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है।

RTPS Bihar Online @ Serviceonline.bihar.gov.in

RTPS का पूरा नाम यानी Full Form है Right to Public Service. हिंदी में इसका अर्थ है लोक सेवाओं का अधिकार। बिहार सरकार ने 15 अगस्त, 2011 में RTPS Bihar Services का निर्माण किया था। ये एक पोर्टल है जिसको बनाने के पीछे सरकार का उद्देश्य सरकारी सेवाओं को बिहार के लोगो के घरो तक पहुचाना था। बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने RTPS को बनाया था। इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट Serviceonline.bihar.gov.in पर बिहार की जनता कई सरकारी कागजात बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

किसी स्कूल कॉलेज में दाखिला लेना हो या फिर किसी सरकारी योजना के लिए अप्लाई करना हो, जाति प्रमाण पत्र (SC, ST या OBC), आय सर्टिफिकेट और निवास प्रमाणपत्र जैसे बेसिक डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है। उदहारण के लिए आपको नरेगा योजना जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।

बिहार सरकार द्वारा RTPS Bihar Portal बनाने के पीछे उद्देश्य प्रदेश की जनता तक इन बुनियादी सेवाओं को पहुचाना था। कास्ट या इनकम सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज बनवाने के लिए लोगो को पहले सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, जिससे उनके समय और पैसो की काफी बर्बादी होती थी। इस पोर्टल के बनने के बाद उनके ये सब काम घर बैठे ही हो जाते है। अब जनता को ऐसे सेवाओं के लिए CSC Center वालो को कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना पड़ता।

Serviceonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध सभी सेवाएँ

बिहार की जनता के लिए RTPS Bihar Service 2024 Portal पर मिलने वाली सभी सेवाओं की सूची आप नीचे देख सकते है।

  • Cast Certificate
  • Income Certificate
  • Residence Certificate
  • Character Certificate
  • Non Creamy Layer Certificate
  • Birth Certificate
  • Death Certificate

RTPS Bihar Services Certificates के लिए जरुरी Document

जाति प्रमाण पत्रआय प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र
पहचान प्रूफ – आधार कार्ड/ पेन कार्ड/ वोटर आईडीएड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड/ आवासीय प्रमाण पत्रआधार कार्ड/ वोटर आईडी
एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ आवासीय प्रमाण पत्र / किराया समझौताआय विवरण – वेतन की पर्चीराशन कार्ड
राशन कार्ड कॉपीआयु प्रमाण: मार्कशीट/ जन्म प्रमाण पत्र पेन कार्ड

RTPS Bihar Certificate के लिए Online Apply कैसे करे

भारत में जाति प्रमाण पत्र खासकर उन लोगो के लिए बनवाना जरुरी हो जाता है जो अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से हो। जाति प्रमाण पत्र देश के हर नागरिक के लिए अहम डॉक्यूमेंट है। शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने से लेकर सरकारी नौकरियों में आरक्षण पाने के लिए आपको Cast certificate की आवश्यकता पड़ती है। हालाँकि भारत के सभी राज्यों में लोग इसे बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं दे सकते।

बिहार सरकार द्वारा बनाए गए पोर्टल Serviceonline.bihar.gov.in पर बिहार की जनता Cast Certificate Online Application सबमिट कर सकते है। अगर आप भी एससी, एसटी या ओबीसी जाती समुदाय से हो और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अप्लाई करना चाहते है तो नीचे दी गयी प्रक्रिया को फोलो करे।

How to Apply for Bihar Cast, Income & Residence Certificates

  • आपको सबसे पहले RTPS Portal के Bihar Online Services (लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाएं) पेज पर जाना है।
  • अब आपके सामने खुले पेज पर उपर दिए ऑनलाइन आवेदन पर जाए।
  • ऑनलाइन आवेदन के नीचे खुले विकल्पों में से ‘लोक सेवाएँ’ पर जाए। उसके बाद खुले विकल्पों में पहले विकल्प ‘सामान्य प्रशासन विभाग’ पर जाए।
  • अब आपके सामने उन सभी प्रमाण पत्रों की लिस्ट दिखाई देगी जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन दे सकते है।
rtps bihar online Certificate Apply
rtps bihar online
  • आवासीय प्रमाण-पत्र का निर्गमन (Residence Certificate)
  • जाति प्रमाण-पत्र का निर्गमन (Cast Certificate)
  • आय प्रमाण-पत्र का निर्गमन (Income Certificate)
  • नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र का निर्गमन (बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ)
  • नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र का निर्गमन (केन्द्र सरकार के प्रयोजनार्थ)
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आय और संपत्ति प्रमाण-पत्र का निर्गमन
  • अब आपको इस लिस्ट में से उस प्रमाण पत्र पर जाना है जिसे बनवाने के लिए आपको आवेदन करना है। जैसे हमने नीचे दिए फोटो में ‘जाति प्रमाण पत्र’ को चुना है।
  • इसके बाद आगे आवेदन के 3 विकल्प खुलेंगे – अंचल स्तर पर, अनुमंडल स्तर पर और जिला स्तर पर। जिसमे से आपको अंचल स्तर पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने Certificate Online Apply के लिए एक Form खुलेगा जिसमे RTPS Bihar द्वारा आवेदक की कुछ जानकारी मांगी जाएगी, आपको वो जानकारी भरनी है।
Rtps Cast Income Certificate Online Apply
Certificate Online Apply
  • Form में मांगे गए जरुरी डाक्यूमेंट्स को भी आपको अपलोड करना है। जिसके बाद अंत में दिए Proceed बटन पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

RTPS Bihar Application Status Track कैसे करे

आप RTPS Bihar पर जाति, आय या आवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर चुके है वो आप RTPS Bihar Application Status Track कर सकते है। आप उस आवेदन की स्थिति से पता कर सकते है की आपकी Application Approve हुई है या नहीं।

  • Application Status जानने के लिए आपको फिर से https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना है।
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको दाई तरफ ‘नागरिक अनुभाग‘ नाम का बॉक्स दिखेगा जिसमे दिए गए ‘आवेदन की स्थिति देखे‘ पर क्लिक करे।
RTPS Bihar Application Status Track
RTPS Bihar Application Status
  • अब आपके सामने Track Application नाम से एक पेज खुलेगा। जिसमे एप्लीकेशन स्टेटस जाने के 2 विकल्प दिखेगे। Through Application Reference Number और Through OTP/Application
  • आप अपनी Application Number और OTP दोनों विकल्पों से आवेदन स्थिति पता कर सकते है। जैसे नीचे दिए फोटो में हमने Application Reference Number चुना है।
rtps bihar gov.in application status
  • इसके बाद नीच्द इए Application Reference Number के आगे अपना Application Number डाले।
  • उसके बाद Track Through में Application Submission Date चुने। उसके नीचे आवेदन तिथि का चुनाव करे।
  • इसके बाद word verification के बाद अंत में दिए Submit पर क्लिक करते ही आपके सामने Application Status आ जाएगा।

RTPS Bihar Certificate Download कैसे करे

  • बिहार के किसी भी नागरिक जाति, आय या निवास प्रमाण पत्र बनने के बाद उसे RTPS Bihar Portal से Download भी किया जा सकता है। Certificate Download करने के लिए आपको RTPS Bihar Portal की ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाना है।
  • वेबसाइट होमपेज पर नागरिक अनुभाग बॉक्स में दिए विकल्प ‘सर्टिफिकेट डाउनलोड करे‘ पर क्लिक करना है।
Bihar Certificate Download
RTPS Certificate Download
  • अब आपकी स्क्रीन पर ‘Download Certificate’ पेज खुल जाएगा। जिसमे आपको पहले Application Ref. Number भरना है। उसके नीचे Applicant Name (आवेदक का नाम) और Submission Date भरनी है।
Serviceonline.bihar.gov.in
  • इसके बाद अंत में दिए गए ‘Download Button” पर क्लिक करके आप अपना Certificate Download कर पाएँगे।

मित्रो हम आशा करते है RTPS Bihar Online Certificates Apply & Application Status? आर्टिकल से आपको आरटीपीएस पोर्टल से जुडी सेवाओं की जानकारी मिल गयी होगी। इस पोर्टल से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे कमेंट्स बॉक्स में लिखकर हमनसे पूछ सकते है।

Leave a Comment