[New] Bihar Ration Card List 2023-24 बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करे

Ration Card List Bihar 2023-2024: बिहार में जिन लोगो की नया राशन कार्ड अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और नया राशन कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरा था उनके लिए बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023-24 अब जारी हो चुकी है। ऑफिसियल वेबसाइट पर ये सूचि उपलब्ध है जहां से आप अपना नाम online check कर सकते है। लिस्ट में नाम चेक करने के साथ साथ आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है।

भारत देश में ऐसे कई लोग है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और उनके लिए अपने परिवार की खाने पीने की जरूरतों को पूरा करना भी मुश्किल हो जाता है। सरकार ने ऐसे परिवारों के लिए राशन कार्ड की एक व्यवस्था बनाई है जिसकी मदद से लोग कम कीमत में आटा, चावल, आनाज, दाल, चीनी और तेल आदि ले सकते है।

योजना का नामRation Card List Bihar
विभागBihar State Food & Supplies Limited
साल 2023 – 2024
ऑफिसियल वेबसाइटwww.epds.bihar.gov.in
www.sfc.bihar.gov.in
बीपीएल लिस्ट बिहारwww.mnregaweb2.nic.in

बिहार राशन कार्ड लिस्ट (APL BPL AAY Annapurna List)

राशन कार्ड एक प्रकार का ऑफिसियल डॉक्यूमेंट है जो राज्य की सरकारों द्वारा संचालित किया जाता है और भारत के सभी राज्यों में सरकारी दुकानों से कम दामों में राशन लेने के लिए प्रयोग किया जाता है। बिहार में इसका संचालन Bihar State Food and Civil Supplies Corporation Limited (BSFC) द्वारा किया जाता है।

नागरिकों द्वारा सबमिट की गयी application के आधार पर उन्हें ration card दिया जाता है। जो की 4 प्रकार का हो सकता है।

बिना राशन कार्ड के सरकारी राशन की सुविधा नहीं ली जा सकती। राशन कार्ड कई प्रकार की सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं में पहचान पत्र की तरह भी काम इस्तेमाल में लाया जाता है।

BPL Card List Bihar 2023 – 2024

राशन कार्ड 4 प्रकार के होते है जिन्हें ज्यादातर लोग रंगों के आधार पर जानते है जैसे लाल, नीला, पीला और हरा। अमीर हो या गरीब राशन कार्ड सभी परिवारों के लिए जरुरी होता है।

  • BPL Ration Card: जो परिवार गरीबी रेखा से निचे आते है और वार्षिक आय 24000 से कम हो सरकार उन्हें बीपीएल राशन कार्ड देती है। ये कार्ड लाल रंग के होते है।
  • APL Ration Card: जो गरीबी रेखा से ऊपर आते है और जिनकी सालाना आय 24000 से ज्यादा हो उनका एपीएल राशन कार्ड बनता है। ये नीले रंग का होता है।
  • AAY Card: जो लोग बहुत गरीब होते है उनका राशन कार्ड अन्त्योदय अन्न योजना के अंतर्गत बनता है और ये पीले रंग का होता है।
  • Annapurna Ration Card: बूढ़े और पेंशन लेने वालों को अन्नपूर्ण राशन कार्ड दिया जाता है।

परिवार की आय और आर्थिक स्थिति के अनुसार ही सरकार bpl card list बनती है। गरीबी रेखा से निचे आने वाले परिवार बीपीएल कार्ड की मदद से सरकारी योजनाओं, शिक्षा और स्वास्थ्य में छूट पा सकते है और साथ ही कम दामों पर राशन ले सकते है।

BPL list bihar में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने की सुविधा भी सरकार द्वारा दी गयी है। आप मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट http://mnregaweb2.nic.in/ पर जाकर नरेगा लिस्ट में अपना नाम चेक करे

New Ration Card Apply Bihar 2024

नया राशन कार्ड आप 2 तरीके से अप्लाई कर सकते है। पहला सरकारी ऑफिस जा कर application form भरना और दूसरा है घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करना।

दफ्तरों के चक्कर लगाने से बेहतर है घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन पंजीकरण करना। राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन होने के बाद अब किसी भी सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

ऑनलाइन प्रक्रिया में आप राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है, application status चेक कर सकते है और अपना राशन कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है। इसके इलावा अगर आपको इस सुविधा से जुड़ी कोई complaint करनी है तो वो भी आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर कर सकते है।

नया राशन कार्ड बनाने के लिए Eligibility और Documents

जो लोग नया राशन कार्ड बनाना चाहते है उन्हें कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा। जैसे आवेदन करने वाला बिहार का स्थाई नागरिक होना अनिवार्य है। पहले से राशन कार्ड नहीं होना चाहिए और जिनकी अभी शादी हुई है वो नये राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

  1. Bihar ration card online apply करने के लिए आवेदक का अपने परिवार का मुखिया होना जरुरी। है
  2. आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरुरी है। इसके साथ साथ पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पहचान पत्र भी राशन कार्ड अप्लाई करने में प्रयोग किये जाते है।
  3. आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो।
  4. आपके पास अगर गैस का कनेक्शन है तो इसकी एक फोटो कॉपी भी चाहिए।
  5. आवेदन कर्ता के बैंक अकाउंट की जानकारी।

Bihar Ration Card List में अपना नाम कैसे देखें

अगर आप बिहार के निवासी है और राशन कार्ड बनाने के लिए फॉर्म भरा हुआ है तो आप अभी जारी हुई नई राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम बड़ी आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते है। 

  • लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले बिहार राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.epds.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • New ration card list bihar 2024 name online check करने के लिए आपको वेबसाइट के होमपेज पर RCSM Report के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Ration card list bihar
Ration Card List Bihar
  • अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां district के नाम की लिस्ट दिखेगी। यहां आप को ALL पर क्लिक करना है।
Bihar ration card list online
  • अब आपके सामने बिहार के सभी district की सूचि आ जाएगी।
Bihar new ration card list 2020
  • District wise list अब आपके सामने है। आपको यहां अपने जिले के सामने दिख रहे Rural या Urban पर क्लिक करना है। अगर आप गाँव से है तो Rural और शहर से है तो Urban पर क्लिक करे। 
New ration card list bihar 2020 check online
  • ऊपर दिख रही फोटो में हमने यहां Saharsa के जिले के नाम के आगे Rural का चयन किया है। अब आपको अपने Block के नाम पर क्लिक करना है।
  • Block का चयन करने के बाद आपके सामने एक और लिस्ट आएगी जिसमें आपको अपनी पंचायत के नाम पर क्लिक करना होगा।
Ration card download
  • पंचायत का नाम सेलेक्ट करने के बाद अब आपको अपने Village के नाम पर क्लिक करना होगा।
Ration card online check 2020
  • जैसे ही आप अपने गाँव का नाम क्लिक करते है आपके सामने राशन कार्ड की संख्या और धारकों के नाम की लिस्ट आ जाएगी। साथ ही आपके क्षेत्र में आने वाली राशन कार्ड की दुकान (FPS Dealer Number) भी आएगा।
  • ये राशन कार्ड के लाभार्थियों की लिस्ट है जिसमें अब आप अपना नाम देखें। इसमें आपको अपने परिवार के मुखिया का नाम search करना होगा और इसे विस्तार से देखने के लिए अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आपका राशन कार्ड दिखाई देगा जिसे आप प्रिंट भी कर सकते है।

राशन कार्ड सूचि से अपना ration card download कैसे करे इसके लिए भी ऊपर बताई गयी प्रक्रिया को ही फॉलो करना है और अंत में जब आपका Apl, Bpl, Aay या Annapurna राशन कार्ड सामने आएगा तब उसे pdf डाउनलोड कर सकते है।

हम उम्मीद करते है बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने की प्रक्रिया आप समझ गए होंगे।

Bihar Ration Card Complaint Online कैसे करें

बिहार के जिन लोगों ने राशन कार्ड के लिए पंजीकरण किया है पर उनका नाम लिस्ट में नहीं है या फिर राशन कार्ड से संबंधित कोई अन्य समस्या है तो आप अपनी complaint online दर्ज करवा सकते है।

  1. शिकायत ऑनलाइन दर्ज करने के लिए बिहार खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  2. वेबसाइट के होमपेज पर मेनू में आपको Grievance पर जाकर Submit Grievance पर क्लिक करे। जिसके बाद आपके सामने शिकायत पंजीकरण करने के लिए form आएगा।
  3. आपको इस फॉर्म में मांगी गयी सारी जानकारी भरनी है और अपनी शिकायत या सुझाव के बारे में भी विवरण देना है।
  4. अगर आपके पास कोई document है तो आप उसे भी अपलोड कर सकते है। इसके बाद Register वाले बटन पर क्लिक करे।
  5. पंजीकरण पूरा होने के बाद आपको एक आईडी मिलेगी जिसकी मदद से आप कभी भी application status चेक कर सकते है।

Ration Card Application Status कैसे चेक करें

  • अगर आपने कोई शिकायत दर्ज की है तो आप इसका स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसके लिए आपको पहले आधिकारिक वेबसाइट www.sfc.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर अब आपको मेनू में Grievance पर जा कर Know Grievance Status पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपनी registration id डाल कर Get Status पर क्लिक करना है। ये आईडी आपको शिकायत दर्ज करने के समय मिली थी। अब आपके सामने आपकी शिकायत की स्थिति आ जाएगी।

जाने: RTPS Bihar पर Income Certificate Online Apply

Ration Card List in Bihar Toll Free Number

शिकायत दर्ज करने के इलावा किसी भी प्रकार की मदद के लिए आप बिहार सरकार की खाद्य और आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जा कर contact भी कर सकते है।

आपको Contact Us पेज पर संबंधित अधिकारी के district wise नाम, नंबर और ईमेल आईडी मिल जाएगी। इसके इलावा किसी भी प्रकार की शिकायत और सुझाव के लिए आप निचे बताए गए टोल फ्री नंबर पर भी बात कर सकते है।

Toll Free Number: 1800 – 3456 – 194

Email id: [email protected]

दोस्तों बिहार राशन कार्ड लिस्ट – ration card list bihar 2022-2023 का ये आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने साथियों के साथ भी शेयर करे। अगर राशन कार्ड सूचि में अपना नाम कैसे चेक करे और डाउनलोड कैसे करे से जुड़े सवाल है तो कमेंट करे।

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2024 से जुड़े सवाल जवाब (FAQ)

राशन कार्ड लिस्ट बिहार में अपना नाम कैसे देखें?

राशन कार्ड की सूचि में ऑनलाइन नाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.epds.bihar.gov.in  पर जा कर देख सकते है। इसकी पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में  विस्तार से बताई गयी है।

बिहार में राशन कार्ड समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

अगर आपने राशन कार्ड अप्लाई किया है और लिस्ट में आपका नाम नहीं है या कोई अन्य समस्या या सुझाव है तो आप टोल फ्री नंबर 1800 – 3456 – 194 पर बात कर सकते है।

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

बिहार के निवासी खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की अधिकारी वेबसाइट www.sfc.bihar.gov.in पर अपना राशन कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।

Leave a Comment