प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2024 Courses & Registration: PM Kaushal Vikas Yojana

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Courses & Registration 2024 | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म | PM Kaushal Vikas Scheme in Hindi

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा रोजगार के लिए निशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए किया गया है। 2023 – 2024 तक 1 करोड़ युवाओं को कुशल बनाने का लक्ष्य है। केंद्र सरकार की इस स्कीम में कई कोर्स शामिल किये गए है। इसमें पंजीकरण करके बेरोजगार युवाओं को स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग दी जाती है और उन्हें Job के लिए तैयार किया जाता है। आज हम पीएम कौशल विकास योजना (PMKVY) रजिस्ट्रेशन, कोर्सेज लिस्ट और सेंटर के बारे में जानकारी लेंगे।

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKY)

  • केंद्र की इस सरकारी योजना के अंतर्गत देश के युवा फूड प्रोसेसिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, कंस्ट्रक्शन, टेक्नोलॉजी, फर्नीचर और फिटिंग, जेम्स एवं ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर जैसे लगभग 30 से अधिक कोर्सेज में ट्रेनिंग ले सकते है।
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत भारत सरकार देश के लोगों के अलग अलग ट्रेनिंग प्रोग्राम शिक्षा और जॉब की व्यवस्था भी करती है।  
  • देश भर में कई शहरों और गांवों में कौशल विकास योजना के 2500 से भी ज्यादा ट्रेनिंग सेंटर खोले गए है ताकि देश के युवाओं को अच्छा प्रशिक्षण मिले और वे अपना कौशल बढ़ा सके।
  • उतर प्रदेश (UP) में सबसे ज्यादा 385 सेंटर खोले गए है। मध्य प्रदेश (MP) में भी 241 pmkvy center खोले गए है।

Scheme Key Highlights

योजना का नामप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
शुरू की गयीपीएम नरेंद्र मोदी
उद्देश्ययुवाओं का स्किल डेवलपमेंट करना
रजिस्ट्रेशनऑनलाइन और सेंटर
ऑफिसियल वेबसाइटpmkvyofficial.org
टोल फ्री नंबर88000-55555

कौशल विकास योजना का उद्देश्य

बहुत से लोग आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से job करने या अपना उद्योग शुरू करने का प्रशिक्षण नहीं ले पाते। इस समस्या को दूर करने के लिए इस PMKVY Scheme को शुरू किया गया ताकि गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके।

कौशल विकास योजना से ट्रेनिंग लेने वाले लोगों को एक सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा। इसका प्रयोग वे किसी भी सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में जॉब लेने के लिए कर सकते है। ये प्रमाण पत्र केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है इसलिए ये भारत के सभी राज्यों में मान्य होगा।

प्रधानमंत्री मोदी जी के अनुसार आत्म निर्भर भारत का लक्ष्य हासिल करने में ये योजना एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इस योजना का मकसद युवाओं को अलग अलग कार्यों में सक्षम बनाना और रोजगार के नए अवसर पैदा करना है। जिससे बेरोजगारी दूर करने में मदद मिलेगी।

पीएम कौशल विकास योजना का लाभ

  1. जो युवा अपनी पसंद के रोजगार में जाना चाहते है और जो अपनी पसंद का बिज़नेस करना चाहते है उन्हें इस योजना के माध्यम से तकनिकी प्रशिक्षण बिना किसी fees के दिया जाता है।
  2. इस योजना से लघु उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और अलग अलग क्षेत्रों में jobs के नए अवसर मिलेंगे।
  3. पीएम कौशल विकास योजना का लाभ हर वर्ग के व्यक्ति को मिलेगा पर ये उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगी जो 10 और 12 की कक्षा के बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ चुके है।
  4. युवा अपनी इच्छा के अनुसार अपने कोर्स का चयन कर सकते है। देश के हर राज्य हर शहर में इसके सेंटर खोले गए है।
  5. इस योजना से प्रक्षिशण लेने वाले लोगों को 8000 रुपये सरकार द्वारा दिए जायेंगे जो सीधे उनके बैंक खाते में आएंगे।

Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana Courses List

इस योजना के तहत पढ़ाये जाने वाले कोर्सेज में 3 महीने, 6 महीने और 1 साल के लिए पंजीकरण किया जाता है।

कोर्स पूरा होने के बाद एक टेस्ट लिया जाता है और उनमें पास होने वाले लोगों को सर्टिफिकेट के साथ 8000 रुपये की राशि दी जाती है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में कौन कौन से कोर्स शामिल है। इसके नाम निचे courses list में देख सकते है।

Sr NoCourses NameTotal Courses
1Agriculture Course10
2Beauty & Wellness Course7
3Banking & Insurance6
4Apparel & Home Furnishing9
5Domestic Workers4
6Automotive10
7Electronics & Hardware9
8Construction7
9Capital Goods6
10Gems & Jewellery9
11Food Processing5
12Infrastructure10
13Healthcare8
14Furniture & Fiiting2
15Power Industry6
16Handicrafts8
17Green Jobs5
18Iron & Steel9
19Leather3
20Media & Entertainment3
21Security Services1
22IT & ITES Course1
23Logistics6
24People with Disability3
25Rubber9
26Telecom10
27Life Science3
28Paints & Coatings1
29Mining9
30Plumbing3
31Retail3
32Tourism & Hospitality9
33Sports3
34Textiles & Handloom7

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Registration

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसके 2 तरीके है। पहला है आप pmkvy की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे और दूसरा है अपने शहर में नजदीकी कौशल विकास सेंटर में जाकर पंजीकरण करना।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया आगे विस्तार में बताई गयी है और अगर आप सेंटर में जा कर आवेदन करना चाहते है तो इस लेख में सभी राज्यों के सेंटर की लिस्ट भी दी गयी है। आप अपने शहर के सेंटर का नाम और पता निचे दिए हुए लिंक के जरिये निकाल सकते है।
  • इस योजना में पंजीकरण करने से ले कर ट्रेनिंग लेने तक आप से कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा। अगर आप भी job या बिज़नेस के लिए अपना skill development करना चाहते है तो जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवाए।

PMKVY Registration Online 2024

कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन तरीके से करना चाहते है तो इसकी पूरी प्रक्रिया निचे बताई गयी है आप इसे फॉलो करे।

  • सबसे पहले आप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये। अब आपके सामने www.pmkvyofficial.org का होम पेज खुलेगा जो निचे दिख रही फोटो की तरह दिखाई देगा।
pradhan mantri kaushal vikas yojana
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana
  • अब यहां आपको Quick Link के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जहां आपके सामने 4 ऑप्शन आएंगे (MSDE, NSDC, SKILL INDIA, UDAAN) जैसे निचे फोटो में दिख रहा है। यहां आप को Skill India के ऑप्शन में जाना होगा।
pradhanmantri kaushal vikas yojana registration
  • अब आपके सामने एक नई वेबसाइट www.skillindia.gov.in खुलेगी। यहां आपको Register as a Candidate वाले ऑप्शन पर जाना है।
pm kaushal vikas yojana
  • यहां आपके सामने नया पेज www.skillindia.nsdcindia.org खुलेगा। यहां आपको I want to skill myself वाले ऑप्शन पर का चयन करना है।
pradhan mantri kaushal vikas yojana courses
  • यहां आपके सामने Candidate Registration Form खुलेगा यहां आपको basic details बतानी होगी और साथ ही आपको कौन से कोर्स में ट्रेनिंग लेनी है उसके बारे में भी बताना होगा।
kaushal vikas yojana 2020
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सारी जानकारी देने के बाद इसे दुबारा चेक कर ले फिर अपना फॉर्म सबमिट कर दे। आपके पंजीकरण और ट्रेनिंग से जुड़ी information आपके द्वारा दिए हुए मोबाइल नंबर पर आ जाएगी।

PM Kushal Scheme के लिए Eligibility

  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का भारत का स्थाई निवासी होना जरुरी है।
  • आवेदक स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ चूका हो।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग जिनके पास आय के साधन कम है वे भी आवेदन कर सकते है।
  • आवेदक को हिंदी और अंग्रेजी की सामान्य जानकारी हो।

जरुरी दस्तावेज: Required Documents

  1. स्थाई प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. पहचान पत्र
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. मोबाइल नंबर
  6. बैंक अकाउंट नंबर

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सेंटर लिस्ट 2024

Pmkvy Training Center List देखना चाहते है तो आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी सूची उपलब्ध है। यहां आप कोर्स का नाम, जॉब टाइप और अपनी लोकेशन की जानकारी से भी सेंटर सर्च कर सकते है।

Sr NoState NameNumber of Centers
1Jammu & Kashmir44
2Himachal Pradesh12
3Haryana155
4Punjab115
5Chandigarh02
6Delhi84
7Uttar Pradesh (UP)356
8Rajasthan257
9Bihar80
10Chattisgarh28
11Jharkhand15
12Gujarat42
13Madhya Pradesh (MP)125
14Maharashtra65
15Aasam43
16Andhra Pradesh61
17Uttarakhand29
18Karnataka41
19Manipu04
20Odisha67
21Sikkim02
22Meghalaya05
23Nagaland05
24Tripura07
25Goa02
26Kerala47
27Telangana89
28Pondicherry05
29Tamil Nadu139
30West Bengal 78

Latest News Update

पीएम कौशल विकास योजना के पहले 2 चरण में लाखों युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चूका है। अब 2023 – 2024 में इसके तीसरे चरण की शुरुआत हो सकती है जिसमें करोड़ों युवाओं को अलग अलग courses में skill development training दी जाएगी।

इस योजना के पहले साल में लगभग 24 लाख लोगों को प्रशिक्षण दिया गया और अब तक देश भर से 70 लाख से ज्यादा लोगों को ट्रेनिंग दी गयी है। 2023 तक 40 करोड़ लोगों को इस योजना  में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

Mgnrega Job Card New List

Kaushal Vikas Yojana Toll Free Helpline Number

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना 2023 – 2024 Courses List और online apply से ले कर pmkvy सेंटर तक की सभी जानकारी हमने इस आर्टिकल में विस्तार से देने का प्रयास किया है। अगर आपको कोई  अन्य जानकारी चाहिए या इस योजना में पंजीकरण करने जैसी कोई परेशानी होती है तो आप ईमेल या टोल फ्री नंबर के जरिये customer care से कांटेक्ट भी कर सकते है।

Toll Free Number: 88000-55555

Email Id: [email protected]

Official Website :- http://pmkvyofficial.org/

दोस्तों Pradhan mantri kaushal vikas yojana registration courses list का ये आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने साथियों के साथ शेयर करे। इसके इलावा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में कोर्स और रजिस्ट्रेशन से जुड़े कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है।

Kaushal Vikas Scheme से जुड़े सवाल जवाब (FAQ)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? 

कौशल विकास योजना में आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म अप्लाई करके कर सकते है या फिर अपने नजदीकी किसी कौशल विकास सेंटर में जा कर अपना पंजीकरण करवा सकते है।

कौशल विकास सेंटर कैसे खोले?

अगर आप कौशल विकास सेंटर खोल कर स्किल इंडिया मिशन का हिस्सा बनना चाहते है तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है। सर्कार इसके लिए आपको लोन की सुविधा भी देती है।

कौशल विकास योजना से क्या लाभ है?

युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षित करना और रोजगार के नए अवसर पैदा करना। जो युवा इस स्कीम से जुड़ेंगे उन्हें एक सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा और साथ ही कुछ सहायता राशि भी दी जाएगी।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में कौन कौन से कोर्स है?

कौशल विकास योजना में क्या क्या सिखाया जाता है इसके कोर्स की लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध की गयी है। इसमें 30 से ज्यादा कोर्सेज शामिल किये गए है जिनकी सूची आप इस आर्टिकल में भी देख सकते है।

Leave a Comment